img-fluid

800 रुपये/KG बिक रही खास किस्म की ये भिंडी, खेती करने वाला किसान हुआ मालामाल

September 07, 2021

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के किसान मिश्रीलाल राजपूत (Farmer Mishrilal Rajput) इन दिनों एक खास तरह की भिंडी की खेती की वजह से चर्चा में हैं, क्योंकि मार्केट (Market) में उनकी भिंडी कीमत सामान्य भिंडी से कई गुना ज्यादा है और लाल भिंडी (Red Lady Finger) की खेती ने उन्हें मालामाल कर दिया है. अब दूर-दूर से आने वाले किसान मिश्रीलाल राजपूत से लाल भिंडी की खेती के बारे में जानकारी ले रहे हैं और इसका तरीका जानने की कोशिश कर रहे हैं.

मार्केट में 800 रुपये प्रति किलो भिंडी की कीमत
चौंकाने वाली बात है कि इस लाल भिंडी (Red Ladyfinger) की कीमत मार्केट में 300 से 400 रुपये प्रति 250 ग्राम/500 ग्राम है. मतलब साफ है कि मिश्रीलाल राजपूत को बाजार में लाल भिंडी का भाव 800 रुपये प्रति किलोग्राम भी मिल रहा है.

बनारस से ट्रेनिंग लेकर आए थे मिश्रीलाल
भोपाल के किसान मिश्रीलाल राजपूत लाल भिंडी (Red Ladyfinger) की खेती करने के लिए ट्रेनिंग लेने बनारस गए थे. वहां उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च सेंटर में लाल भिंडी की खेती का तरीका जाना था. बता दें कि इससे पहले इस किस्म की भिंडी खेती यूरोपियन देशों में होती थी और भारतीय बाजारों में इसे आयात किया जाता था.


कितना होता है उत्पादन और कितना है खर्च?
खेती की प्रक्रिया के बारे में मिश्रीलाल राजपूत बताते हैं कि कृषि अनुसंधान संस्थान से 1 किलो बीज लेकर आए थे, जिसकी कीमत करीब 2400 रुपये होती है. उन्होंने बताया, ‘बनारस से लौटने के बाद अपने बगीचे में भिंडी की खेती करने की सोची. मैंने जुलाई के पहले सप्ताह में बोया था और लगभग 40 दिनों में भिंडी का उत्पादन होने लगा.’

मिश्रीलाल राजपूत ने बताया, ‘एक एकड़ भूमि पर कम से कम 40-50 क्विंटल और अधिकतम 70-80 क्विंटल का उत्पादन किया जा सकता है. इसकी खासियत है कि इसमें इल्ली और दूसरे कीट जल्दी नहीं लगते हैं और इसका फसल सामान्य भिंडी की अपेक्षा जल्दी तैयार हो जाता है. मैंने लाल भिंडी (Red Ladyfinger) की खेती के दौरान किसी भी हानिकारक कीटनाशक का उपयोग नहीं किया गया था.’

क्यों इतनी महंगी है लाल भिंडी और क्या है खासियत?
मार्केट में लाल भिंडी (Red Ladyfinger) की कीमत ज्यादा है, क्योंकि लोग इसे काफी पसंद करते हैं. लोगों का कहना है कि खाने में इसका स्वाद काफी अच्छा है. मिश्रीलाल राजपूत ने बताया, ‘यह हरी भिंडी की तुलना में लाल भिंडी अधिक फायदेमंद और पौष्टिक होती है.

यह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं. लाल भिंडी में एंटी ऑक्सीडेंट, आयरन और कैल्शियम सहित कई अन्य पोषक तत्व मौजूद हैं, जो हेल्थ के लिए काफी अच्छा है. इसके अलावा इसमें एंटी ऑक्सीडेंट तत्व भी है, जो दिल के लिए फायदेमंद है.’

Share:

Telegram ने उड़ाया Whatsapp का मजाक, ट्विटर पर लिखी ऐसी बात कि मच गया बवाल

Tue Sep 7 , 2021
नई दिल्ली: सभी को अच्छी तरह से पता है कि वॉट्सएप (Whatsapp) और टेलीग्राम (Telegram) के बीच काफी टकराव रहता है. इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसने यूजर्स (users) को हैरान कर दिया. इस बार टेलीग्राम ने वॉट्सएप को नए अंदाज में Troll किया. वॉट्सएप ने एक पोस्ट (Post) किया, तो टेलीग्राम ने GIF पोस्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved