• img-fluid

    क्‍वीन एलिजाबेथ को महात्‍मा गांधी ने दिया था ये खास तोहफा, पीएम मोदी ने बताया किस्‍सा

  • September 09, 2022

    नई दिल्ली। ब्रिटेन की महारानी क्‍वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth of Britain) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. निधन के समय एलिजाबेथ द्वितीय स्टॉकलैंड (Elizabeth II Stockland) के बाल्मोरल में थीं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया.

    पीएम ने क्वीन के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूल पाऊंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार के तौर पर दिया था.

    पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं
    पीएम मोदी (PM Modi) ने और ट्वीट में लिखा- महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता (dignity and decency) का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं.

    वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा- एक युग बीत चुका है जब से उन्होंने अपने देश को 7 दशकों से अधिक समय तक चलाया. मैं ब्रिटेन के लोगों के दुख को साझा करती हूं और परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.

    महारानी चट्टान थीं, जिस पर आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण हुआ
    ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने कहा- हम सब इस खबर से टूट हो गए हैं, जो हमने अभी बाल्मोरल महल से सुनी है. महारानी का निधन देश और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा सदमा है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय एक चट्टान थीं, जिस पर आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण हुआ था. उनके शासनकाल में हमारा देश विकसित और फला-फूला.



    महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने हमें वह स्थिरता और शक्ति प्रदान की, जिसकी हमें आवश्यकता थी. वह हमारी सबसे लंबे समय तक राज करने वाली साम्राज्ञी थीं. इस सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने मुझे 15वें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए दृढ़ संकल्प दिलाया था.

    सेवा करने के बाद महारानी अब आराम कर रहीं
    लंदन (London) के सांसद साजिद जावेद ने ट्वीट किया- जीवनभर सेवा करने के बाद महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अब आराम कर रही हैं. जीवन भर की भक्ति और असाधारण सेवा, हमेशा याद रखी जाएगी. शायद वह शांति से आराम कर रही हैं.

    एलिजाबेथ एक साम्राज्ञी से ज्यादा थीं: बाइडेन
    महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने कहा- क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय एक साम्राज्ञी से अधिक थीं. उन्होंने एक युग को परिभाषित किया है.

    कनाडा हमेशा याद रखेगा महारानी की करुणा: ट्रूडो
    कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने ट्वीट किया- हमने कनाडा के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बारे में जाना, यह बहुत की दुख खबर है. वह हमारे जीवन में लगातार मौजूद थीं.

    कनाडा के लोगों के लिए उनकी सेवा हमेशा हमारे देश के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगी. कनाडा के लोग हमेशा महामहिम की बुद्धि, करुणा और गर्मजोशी को याद रखेगे और उन्हें संजोएगे. इस सबसे कठिन समय में हमारी संवेदनाएं शाही परिवार के सदस्यों के साथ हैं.

    शाही परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं:पाक राष्ट्रपति
    पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने ग्रेट ब्रिटेन के इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दुखद निधन पर शाही परिवार, सरकार और ग्रेट ब्रिटेन के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.

    महारानी ने बहुत सम्मान के साथ देश सेवा की
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया- महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन के लोगों और शाही परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. उनका एक लंबा और गौरवशाली शासन था. उन्होंने अत्यंत प्रतिबद्धता और सम्मान के साथ अपने देश की सेवा की.

    Share:

    UP: पति को तलाक देकर पत्नी ने प्रेमी संग थाने में रचाई शादी, बाराती बने थानेदार

    Fri Sep 9 , 2022
    कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात में पति की प्रताड़ना (husband torture) से तंग आकर पत्नी ने उसे तलाक दे दिया और उसके बाद थाने में प्रेमी के साथ शादी रचा ली. पुलिस ने दोनों को सुरक्षा देने का वादा किया है और परिजनों को हिदायत दी है की अगर कोई भी महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved