नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंबे समय से जातिगत जनगणना करवाने की मांग की है. वह लगातार इस मुद्दे को अलग-अलग मंचों से उठाते रहे हैं. लोगों के बीच ये बात पहुंचने भी लगी है कि जातिगत जनगणना बेहद जरूरी है, तभी एक सर्वे में इसका समर्थन करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती हुई नजर आई है. ये दिखा रहा है कि राहुल गांधी का जातिगत जनगणना वाला आइडिया हिट हो रहा है. यही वजह है कि राहुल ने सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि इसे सरकार को तुरंत करवाना चाहिए.
दरअसल, कांग्रेस ने इंडिया टुडे के सर्वे का हवाला देते हुए कहा है, “सर्वे में देश के मन की बात सामने आ गई है. हर बीतते वक्त के साथ ‘जातिगत जनगणना’ की मांग बढ़ती जा रही हैं. अब 74% लोगों का कहना है कि जातिगत जनगणना होनी ही चाहिए. समाज में किसकी कितनी आबादी है? इस सवाल के जवाब से ही सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है. देश के लोगों का साफ संदेश है- जातिगत जनगणना करो, हमारा हक दो.” राहुल ने इसी पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए सरकार से जनगणना की गुजारिश की है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं. कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती! हिंदुस्तान का ऑर्डर आ चुका है. जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे. ऑर्डर अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे.” उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो अगली सरकार में ऐसा जरूर होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved