img-fluid

SBI की सभी ब्रांचों में शुरू हुई ये खास सुविधा! करोड़ों ग्राहकों को होगा फायदा

January 04, 2022

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने घोषणा की है कि अब उसके हर ब्रांच में मनी ट्रांसफर के लिए इमीजिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) की लिमिट को बढ़ा दिया है. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 1 फरवरी 2022 से IMPS ट्रांजैक्शन के लिए एक नई स्लैब को जोड़ा गया है.

यह नया स्लैब 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का है. 2 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के बीच की राशि के लिए IMPS के जरिए पैसे भेजने के लिए चार्ज 20 रुपये प्लस जीएसटी होगा. IMPS बैंकों की तरफ से दी जाने वाली ऐसी पेमेंट सर्विस है, जिससे रियल टाइम में इंटर बैंक फंड ट्रांसफर की जाती है, जो 24 X 7 उपलब्ध होता है, जिसमें रविवार और तमाम छुट्टियां शामिल हैं.

जानिए क्या होता है IMPS?
आईएमपीएस (IMPS) यानी इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस है जिसके जरिए किसी भी खाता धारक को कहीं भी कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं. इसमें पैसे भेजने के लिए समय को लेकर कोई पाबंदी नहीं है. इस खास सर्विस के तहत आप सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे में कभी भी आईएमपीएस के जरिए कुछ सेकेंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.


दरअसल, भारत में ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए कहीं भी, कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं, लेकिन पैसे भेजने के तरीके अलग-अलग हैं. ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के भी तीन तरीके होते हैं- आईएमपीएस (IMPS), एनईएफटी (NEFT), आरटीजीएस (RTGS) का नाम शामिल है.bगौरतलब है कि इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से संभाला जाता है. इसमें फंड ट्रांसफर करने से पैसा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है. IMPS सालभर 24×7 उपलब्ध रहता है. लेकिन, NEFT और RTGS में सुविधा उपलब्ध नहीं हैं.

आरबीआई ने किया था ये ऐलान
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अक्टूबर में आईएमपीएस सर्विस को लेकर बड़ी घोषणा की थी. इसके तहत, अब ग्राहक एक दिन में 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले ये लिमिट 2 लाख रुपये थी.

एसबीआई का खास ऑफर
एसबीआई ने नए साल पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है. लोगों को ज्यादा ब्याज पर्सनल लोन पर देना पड़ता है. इसलिए एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिये प्री-अप्रूब्ड पर्सनल लोन का ऑफर पेश किया है, जिसे योनो ऐप के जरिये हासिल किया जा सकते है. इसके तहत बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन पर विशेष छूट भी दे रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन देगा.

Share:

Wealth Remedies : तिजोरी में जरूर रखें ये 5 खास चीजें, मां लक्ष्मी हमेशा करतीं हैं धन वर्षा

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्ली: हर घर में तिजोरी या धन के रखने का स्थान निर्धारित होता है. इस स्थान पर पैसों के अलावा कीमती वस्तुएं भी रखी जाती हैं. कहते हैं कि तिजोरी को कभी खाली नहीं रखना चाहिए, क्योंकि धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. शास्त्रों में धन की तिजोरी से जुड़े कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved