img-fluid

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर होगा ये खास आयोजन

October 27, 2022

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को देश का दिल कहते हैं, यह अपनी खूबसूरती कला और संस्कृति (art and culture) की वजह से देश भर में एक अलग पहचान रखता है। मध्यप्रदेश भारत का संपूर्ण दर्शन करवाता है। क्योंकि इस राज्य में भारत का संपूर्ण झलक देखने को मिलता है। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न समारोह आयोजित किए जायेंगे।

इसी क्रम में एक जिला एक उत्पाद के तहत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम (Satpura Tiger Reserve Narmadapuram) द्वारा 1 से 6 नवम्बर तक पनारपानी गार्डन पचमढ़ी एवं परसापानी नर्मदापुरम में बटरफ्लाई फेस्टिवल (butterfly festival) मनाया जायेगा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहयोग से स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को बटर फ्लाई सर्वे, रहवास, जीवनचक्र से संबंधित जानकारी देने के लिए 1 से 6 नवम्बर की अवधि में पचमढ़ी के पनारपानी एवं बागड़ा बफर के परसापानी क्षेत्र में भ्रमण कराया जाएगा।


उप संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सोहागपुर ने जानकारी दी कि पर्यटकों के साथ ही वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 1 से 6 नवम्बर तक की अवधि के लिए चयनित एवं पुरस्कृत बच्चों तथा अनुभूति कार्यक्रम के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भ्रमण कराया जाएगा। बच्चों को गाइड एवं नेचुरोलिस्ट के द्वारा बटर फ्लाई के रहवास, जीवनचक्र एवं उनसे संबंधित अन्य जानकारी के संबंध में फील्ड विजिट कराई जाएगी।

इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में बटर फ्लाई के लिए संवेदनशीलता का संचरण होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए समस्त प्रतिभागी जो तितली अवलोकन शिविर में शामिल होना चाहते हैं। वह मोबाइल नंबर 9406732443 अथवा 8770788846 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share:

MP: शादी का झांसा देकर इंजीनियर ने नर्स के साथ की हैवानियत

Thu Oct 27 , 2022
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले (Damoh district of Madhya Pradesh) के देहात थाना के मुड़िया पालर गांव निवासी सिविल इंजीनियर अनिल कुर्मी (civil engineer anil kurmi) ने भोपाल में एक निजी अस्पताल में पदस्थ नर्स को शादी का झांसा देकर सात साल तक दुष्कर्म किया। इसके बाद वह अपने गांव आ गया। आरोपी की दूसरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved