मुंबई: पिछले कुछ सालों में साउथ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खूब तहलका मचाया है. चाहे फिर वो बाहुबली हो, पुष्पा हो, केजीएफ हो या फिर कांतारा. इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक और फिल्म खूब धूम मचा रही है. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो टोविनो थॉमस स्टारर ‘2018‘.
2018 एक मलयालम फिल्म है, जो 5 मई को सिर्फ मलयालम भाषा में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. वहीं फिर 26 मई को तेलुगू, तमिल और हिंदी में भी इसे रिलीज किया गया. फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी ये तगड़ी कमाई कर रही है.
इस फिल्म को रिलीज हुए अभी एक महीने हुए हैं और एक महीने में ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है, जिसकी जानकारी फिल्म की प्रोडक्शन की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए दी गई है. एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया गया है कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
इसी के साथ ये फिल्म 200 करोड़ का कोराबार करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन चुकी है. आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी साल 2018 में केरल में आए बाढ़ पर बनी है. बहरहाल, सिनेमाघरों धूम मचाने के साथ-साथ अब ये फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है और अब आप इसे घर बैठे भी देख सकते हैं.
टोविनो थॉमस स्टारर और जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई है. बता दें, इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज होने के एक महीने के भितर ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया, जिसका केरल के फिल्म एक्जीबिटर्स ऑर्गेनाइजेशन ने विरोध भी जताया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved