img-fluid

पति की बेवफाई पर रिलीज हुआ धनश्री का ये गाना, यूजर्स जोड़ रहे पर्सनल लाइफ से

  • March 21, 2025

    मुंबई। एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के तलाक (Talak) पर आज यानी गुरुवार को फैमिली कोर्ट (Family Court) में आधिकारिक तौर पर मुहर लग गई है। मुंबई फैमिली कोर्ट ने आज इस केस में फैसला सुनाया। अंतिम फैसला आने के बाद चहल और धनश्री के कई वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। पैपराजी के लाख पूछने पर भी दोनों ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी साधी रही। ऐसे में अब धनश्री ने अपना नया गाना रिलीज किया है। इस गाने के बोल ने हर किसी का ध्यान खींचा और इसे एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)


    पति की बेवफाई पर बेस्ड है गाना
    तलाक के दिन ही धनश्री का नया गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हुआ है। इस गाने में धनश्री को इमोशनल होते देखा जा सकता है। गाने में धनश्री के दर्द छलका है। इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। ‘देखा जी देखा मैंने’ गाने की बात करें तेा इसमें उनके अपोजिट एक्टर इश्वाक सिंह लीड रोल में नजर आए हैं। इसमें देखा जा सकता है कि धनश्री को उनके पति यानी इश्वाक सिंह धोखा देते हैं। जब ये बात धनश्री को पता चलती है तो वो पति की बेवफाई को झेल नहीं पाती और उन्हें छोड़कर चली जाती हैं। गाने में अपनी आवाज ज्योति नूरन ने दी है।



    गाने को धनश्री की पर्सनल लाइफ से जोड़ रहे यूजर्स
    धनश्री वर्मा का ये गाना एक तरफ जहां यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ इसे लोग इस गाने को धनश्री की पर्सनल लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं। इस पर लगातार कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘युजी भाई सपोर्ट बटन।’ एक ने लिखा, ‘ युजी भाई की बायोग्राफी कर डाली धनाश्री मैम ने।’ एक दूसरा लिखता है, ‘सच में ये पूरी स्टोरी इन्हीं दोनों की लग रही है।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस गाने पर आ रहे हैं।

    Share:

    अब टोल पर लंबी लाइनों से मिलेगी निजात, सालाना पास सिस्टम बनाने की तैयारी, जाने क्‍या बोले गडकरी

    Fri Mar 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स (Toll Tax) के लिए फास्टैग की व्यवस्था (fastag facility) लागू होने के बाद भी लंबी लाइनें देखी जाती हैं। अब इस समस्या से निजात के लिए केंद्र सरकार (Central government) सालाना पास (Annual Pass) बनाने पर विचार कर रही है। लोकसभा में एक सवाल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved