• img-fluid

    गुजरात के इस समाज ने बैन कर दी दाढ़ी! कहा- ‘धर्म में संतों को ही है इजाजत…’

  • May 12, 2023

    बनासकांठा: शादियों के सीजन में गुजरात की यह खबर आपको हैरान भी करेगी और परेशान भी. हैरान इसलिए कि यहां के एक समुदाय ने शादियों को सादगी से संपन्न करने के मकसद से डीजे के शोर-शराबे पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. दूसरी तरफ, परेशान करने वाली बात यह है कि बैन दाढ़ी बढ़ाने पर भी लगाया गया है. अगर इस समुदाय के युवकों ने दाढ़ी का फैशन अपनाया तो उन्हें भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ेगा.

    यह असल में आंजणा चौधरी समुदाय है, जिसने बनासकांठा के घनेरा तालुका के 54 गांवों में सामाजिक सुधार कार्यक्रम के तहत ये फरमान सुनाए. पिछले दिनों 54 गांवों से इस समुदाय के प्रतिनिधि इकट्ठे हुए और 22 सूत्रीय ‘समाज सुधारों’ को आपसी रजामंदी से स्वीकार कर लिया गया.

    दाढ़ी पर कितना होगा जुर्माना?
    इन सुधारों के मुताबिक अब अगर समुदाय में किसी ने इन फरमानों को नहीं माना, तो उससे अच्छा खासा जुर्माना वसूला जाएगा. कुछ मामलों में तो एक लाख रुपये तक भी. अगर समुदाय के युवकों ने दाढ़ी बढ़ाई तो उनसे 51000 रुपये तक का जुर्माना लिया जाएगा.


    समुदाय की बैठक के दौरान, शिकारपुरा के गड़िपति दयारामजी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म में केवल संतों और सावंतों को ही दाढ़ी बढ़ाने की इजाजत है. यह कतई अच्छा नहीं लगता कि हमारे समुदाय के नौजवान दाढ़ी बढ़ाकर घूमते दिखें. ‘इन युवाओं को दाढ़ी को लेकर होशियार रहना चाहिए. ऐसे जो युवा यहां दिखाई दिए हैं, उन्हें भी चेतावनी दे दी गई है.’

    और किन ‘समाज सुधारों’ पर बनी एकराय?
    समुदाय ने जो अन्य फैसले लिये, उनमें प्रमुख रूप से शोक काल के 12वें और 13वें दिन विलासितापूर्ण ढंग की चीजों का इस्तेमाल करने पर बैन लगाया गया है. इसके अलावा, पार्टी में खाना बनाने व परोसने के लिए कैटरर, शादी में डीजे, होटलों में जन्मदिन समारोह करने शादी जैसे समारोहों के लिए महंगे आमंत्रण पत्र छपवाए जाने जैसे मामलों पर भी कड़ी पाबंदियां लगाई गईं.

    Share:

    फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर लगाए गए बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

    Fri May 12 , 2023
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर लगी रोक के खिलाफ फिल्म निर्माताओं द्वारा दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की गई. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच ने सुनवाई की. इस दौरान सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने फ़िल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved