• img-fluid

    OPPO जल्‍द लेकर आ रहा स्टाइलिश डिजाइन वाला ये स्‍मार्टफोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

  • June 21, 2022

    नई दिल्‍ली। OPPO ने चीन में पिछले साल की शुरुआत में OPPO Find X3 और Find X3 Pro की घोषणा की थी, फिर साल के आखिर में Find X3 Pro Photographer Edition का अनावरण किया. ऐसा लग रहा है कि इस साल भी कंपनी ऐसी ही स्ट्रेटेजी अपनाने वाली है. विश्वसनीय टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, OPPO 2022 की दूसरी छमाही में Find X5 series के नए वेरिएंट को लॉन्च करने वाला है. टिपस्टर ने आगामी Find X5 सीरीज फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. आइए जानते हैं Find X5 series के नए वेरिएंट के बारे में खास बातें…

    Find X5 series के नए वेरिएंट में यह होगा खास
    चीन में अधिकांश स्मार्टफोन ओईएम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 पावर्ड फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहे हैं. इसलिए, यह संभावना है कि डिवाइस SD + 8G1 चिपसेट और कंपनी के स्व-विकसित MariSilicon X चिप से लैस हो सकता है. इसके अलावा, टिपस्टर ने अनुमान लगाया है कि ओप्पो फोल्डेबल स्क्रीन या ओप्पो फाइंड एन फोल्डेबल फोन के उत्तराधिकारी के साथ अपने पहले क्लैमशेल पर काम कर सकता है.



    OPPO ने हाल ही में चीन में OPPO Reno 8 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. अफवाहें व्याप्त हैं कि वैश्विक बाजारों को इस महीने रेनो 8 सीरीज प्राप्त होगी. चीन ने ओप्पो रेनो 8 प्रो + को डाइमेंशन 8100 चिपसेट के साथ और ओप्पो रेनो 8 प्रो को स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 के साथ प्राप्त किया.

    अफवाहें हैं कि इन उपकरणों को भारत में और संभवतः अन्य बाजारों में ओप्पो रेनो 8 प्रो और रेनो 8 के रूप में पुनः ब्रांडेड किया जाएगा. गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट के डेटाबेस में CPH2357 मॉडल नंबर वाला OPPO डिवाइस दिखाई दिया है. चूंकि डिवाइस D8100 चिपसेट से लैस है, ऐसा लगता है कि यह रेनो 8 प्रो का ग्लोबल वर्जन हो सकता है. गीकबेंच की उपस्थिति से पता चलता है कि कंपनी अपनी आधिकारिक घोषणा से पहले आंतरिक रूप से अपने प्रदर्शन का परीक्षण कर सकती है.

    Share:

    नॉवेल्टी मार्केट के व्यापारी ने आत्महत्या कर ली, खुद को बताया मौत का जिम्मेदार

    Tue Jun 21 , 2022
    इंदौर।  नॉवेल्टी मार्केट (Novelty Market) के एक व्यापारी (Businessman) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। उसने एक सुसाइड नोट ( Suicide Note) भी लिखा, जिसमें मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। जूनी इंदौर पुलिस (Juni Indore Police) ने बताया कि खातीवाला टैंक के रहने वाले 45 वर्षीय प्रकाश पिता कन्हैयालाल ने घर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved