img-fluid

चुटकियों में फुल चार्ज होगा यह स्मार्टफोन, दमदार होगा कैमरा, जानिए सबकुछ

August 09, 2021

नई दिल्ली. iQOO 8 स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले होने की संभावना है, जबकि iQOO 8 Pro में कर्व्ड स्क्रीन होगी. इनकी स्क्रीन और चिपसेट फोन की खासियत होगी. गिज्मोचीन के मुताबिक, वीवो का सब-ब्रांड iQOO इन स्मार्टफोन्स को 17 अगस्त को पेश करेगा. फोन में खास इसकी चार्जिंग होगी. यह फोन चुटकियों में चार्ज हो जाएगा. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में खास बातें…

हो सकती है 8GB RAM : रिपोर्ट में बताया गया है कि iQOO 8 को स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर के साथ शिप करेगा, जो स्नैपड्रैगन 888 का अधिक शक्तिशाली वर्जन है, जिसमें एक लीकस्टर का हवाला देते हुए उच्च सीपीयू और जीपीयू दिया गया है. इसमें 12जीबी तक रैम और 4जीबी वर्चुअल रैम मिलने की उम्मीद है. कंपनी इसमें 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दे सकती है.

चुटकियों में होगा चार्ज : फोन में 120वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि आईक्यूओ 8 प्रो में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4500एमएएच की बैटरी, 120वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट और 50वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा.

फोन में होंगे यह फीचर्स : रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इसी स्रोत ने पहले भी वीबो पर पोस्ट किया था कि आईक्यूओ 8 प्रो में 6.78 इंच 2के 120हट्र्ज एलटीपीओ कव्र्ड स्क्रीन होगी, जो नया 10-बिट सैमसंग इ5 एमोलेड पैनल है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रो मॉडल में एक केंद्रित पंच होल, डीसी डिमिंग और एक 517 पीपीआई भी होगा. जुलाई में, कंपनी ने घोषणा की है कि उसने वैश्विक स्तर पर 25 मिलियन से अधिक डिवाइस बेचे हैं.

Share:

100 करोड़ की पट्टे पर दी 55 एकड़ जमीन रसूखदारों से छिनी

Mon Aug 9 , 2021
खेती के लिए आदिवासी किसानों को दी थी, मगर अधिकांश जमीनें शिवसेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साहू ने खरीदी, जिसकी गत वर्ष हत्या भी हो गई इंदौर। खेती-किसानी (Farming) के लिए भूमिहीन आदिवासी परिवारों (landless tribal families) को पट्टे पर 37 साल पहले सरकारी जमीनें (government land) दी गई थी, लेकिन बाद में जब इन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved