लंबे समय से चर्चा है कि इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पर काम कर रही है । Tecno का अपकमिंग स्मार्टफोन Camon 17 इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस डिवाइस से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि इसे गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। आइए जानते हैं…
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्नो का अगामी Camon 17 स्मार्टफोन CG6j मॉडल नंबर के साथ गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G70, 6GB रैम और पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल होगा।
अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो टेक्नो Camon 17 में 4,900mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
Camon 16 Premier
बता दें कि कंपनी ने नए साल की शुरुआत में Camon 16 Premier स्मार्टफोन को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tecno Camon 16 Premier स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.9 इंच का पंच-होल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,460 पिक्सल है। साथ ही डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G90T प्रोसेसर, 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रो एडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी ने Tecno Camon 16 Premier स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 2MP का लो-लाइट सेंसर है। इसके साथ ही हैंडसेट के फ्रंट में 48MP + 8MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved