डेस्क। OnePlus 9 सीरीज के लॉन्च से ठीक पहले OnePlus 8T स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। OnePlus 8T स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल इंडिया साइट पर प्राइस कट मिला है। OnePlus.in पर यह स्मार्टफोन अब 40,499 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। पहले वनप्लस का यह स्मार्टफोन 42,999 रुपये में मिल रहा था। कंपनी ने OnePlus 8T के इंडिया प्राइस में 2,500 रुपये की कटौती की है। यह प्राइस OnePlus 8T के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए हैं।
इसके अलावा, OnePlus चुनिंदा अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड्स पर 10 फीसदी तक (5,000 रुपये तक) का कैशबैक दे रहा है। अमेजन पर भी OnePlus 8T को इसी प्राइस पर ऑफर किया जा रहा है। बशर्ते आपको अमेजन की साइट पर उपलब्ध 2500 रुपये के कूपन को अप्लाई करना होगा। OnePlus 8T स्मार्टफोन अक्टूबर 2020 में लॉन्च हुआ था। यह फिलहाल, 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला इकलौता वनप्लस स्मार्टफोन है।
OnePlus 8T में 6.55 इंच का फ्लूड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन का पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और यह फुल HD+ रेजॉलूशन के साथ आया है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है और यह क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। वनप्लस 8T स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 12GB तक की रैम दी गई है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड OxygenOS 11 पर चलता है।
अगर OnePlus 8T में लगे कैमरों की बात करें तो फोन में टोटल 5 कैमरे दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में एक कैमरा है। जबकि इसके रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन के रियर में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved