नई दिल्ली. मध्यम वर्गीय परिवार (middle class family)से आने वाले पटना के NIT में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे जमुई के एक छात्र ने काफी कम उम्र में जो मुकाम हासिल(achieve the goal) की है उसकी सब तरफ चर्चा हो रही है. जमुई के छात्र हों या फिर आम नागरिक, सभी इस छात्र की मेहनत और लगन को सलाम कर रहे है. हम बात कर रहे हैं जमुई के झाझा शहर में रहने वाले जमुई व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता इंद्रदेव यादव के बेटे अभिषेक की, जिन्होंने Amazon कंपनी में 1.08 करोड़ का सालाना पैकेज (annual package)पाकर अपने पूरे इलाके का नाम रोशन किया है.
अभिषेक की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. अभिषेक की शुरुआती शिक्षा झाझा के प्राइवेट स्कूल में हुई है. जानकारी के अनुसार, उन्हें पढ़ाई के दौरान ही इंटर्नशिप में PayTM कंपनी 16 लाख सालाना पैकेज दे रही थी जिसे उसने ठुकरा दिया. अभिषेक को अभी बहुत कुछ करना है और वो देश के लिए भी कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे यहां के नौजवानों को रोजगार मिल सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved