img-fluid

Google के इस एक बटन से कंपनी को हर साल होता है 8 अरब रुपए का नुकसान

January 04, 2021

अगर आप अपने फोन या लैपटॉप पर गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर फीचर के बारे में जानकारी होगी। जैसे किस तस्वीर को कैसे डाउनलोड किया जाएगा। इनकॉग्निटो टैब कैसे खोलें। या फिर किसी फेक न्यूज को पहचानना है तो क्या करें। जिसके बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं और न ही कभी उसपर किसी का ध्यान जाता है। गूगल सर्च पर अगर आप जाएंगे तो बिल्कुल बीच में आपको सर्च का ऑप्शन मिलेगा। उसके ठीक नीचे ही आप देखेंगे कि वहां दो ऑप्शन दिया गया है। पहला ऑप्शन गूगल सर्च का है और दूसरा ऑप्शन आई एम फीलिंग लकी (I’m feeling lucky) का है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ठीक सर्च के नीचे गूगल ने इस बटन को क्यों जोड़ा है। चलिए हम आपको बताते हैं।

I’m feeling lucky बटन – I’m feeling lucky बटन एक ऐसा ऑप्शन है जिसको चुनते ही आप तुरंत उस सर्च रिजल्ट पर पहुंच जाएंगे। मान लीजिए आपको कुछ सर्च करना है और आपने सीधे गूगल सर्च बार में अपना क्वेरी या फिर कुछ भी डाल दिया। लेकिन उसके बाद इतने सारे ऑप्शन आ जाते हैं कि आप कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस ऑप्शन को क्लिक कर उससे जानकारी लें। लेकिन फिर यहां काम आता है I’m feeling lucky बटन। गूगल सर्च बार में अगर आपको कोई भी जानकारी डायरेक्ट चाहिए यानी की बिना किसी विज्ञापन के आप सीधे वहां पहुंचना चाहते हैं तो आप पहले सर्च बार में लिखकर इस बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

बटन की वजह से गूगल को होता है 8 अरब का नुकसान – 2007 में गूगल के सर्च बॉस मरीसा मेयर ने अनुमान लगाया था कि गूगल सर्च का 1 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ इस बटन में चला जाता है। यूजर्स अगर इस बटन का इस्तेमाल कर सर्च करते हैं तो उन्हें विज्ञापन नहीं दिखता जिससे गूगल को नुकसान होता है और यूजर्स सीधे सर्च पेज पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में साल 2007 एक एनालिस्ट ने कहा था कि, इस बटन की वजह से गूगल के सालाना रेवेन्यू में 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर (8.03 अरब रुपये) का नुकसान हो रहा है

उस दौरान मरीसा मेयर ने कहा, ‘ज्यादा पैसे कमाने को लेकर ज्यादा ड्राई और ज्यादा कॉर्पोरेट होना मुमकिन है। मुझे लगता है I’m Feeling Lucky को लेकर सबसे खुशी का बात ये है कि ये फीचर ये याद दिलाता है कि आप सब असली लोग हैं।’ इसे समझने के लिए आपको 90 के दौर में जाना होगा जब गूगल सर्च को बनाया गया था। उस दौरान आपको इतने सारे पेज नहीं दिखाई देते थे और न ही अच्छे से कुछ सर्च किया जा पाता था। ऐसे में ये बटन लोगों को ये भरोसा दिलाता था कि आप चिंता मत करिए मैं हूं और आपके सवालों के जवाब दूंगा।

Share:

भारत में कोरोना के ब्रिटेन वेरियंट के 9 नए मरीज आए सामने, संख्या बढ़कर हुई 38

Mon Jan 4 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना के खतरे के मद्देनजर ब्रिटेन वेरियंट के वायरस का भी खतरा गहराता जा रहा है। सोमवार को इस वेरिय़ंट से संक्रमित 9 और मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना के इस वेरियंट के संक्रमितों की संख्य़ा 29 से बढ़कर 38 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय़ के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved