img-fluid

830 रुपये तक जाएगा यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला का इस शेयर पर बड़ा दांव

March 31, 2022

नई दिल्ली। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयर 830 रुपये तक जा सकते हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस का कवरेज शुरू किया है और कंपनी के शेयरों के लिए 830 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्टार हेल्थ के शेयर फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 702 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। स्टार हेल्थ में दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है।

IPO प्राइस से करीब 22 फीसदी नीचे हैं शेयर
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में CLSA ने कहा है कि तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री में स्टार हेल्थ की मजबूत पोजिशन निश्चित ही इसे रेवेन्यू ग्रोथ और बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद करेगी। स्टार हेल्थ के शेयर 900 रुपये के IPO प्राइस से करीब 22 फीसदी नीचे हैं। स्टार हेल्थ के शेयर पिछले साल दिसंबर में अपने IPO प्राइस से करीब 6 फीसदी डिस्काउंट के साथ 848.80 रुपये पर लिस्ट हुए थे।


झुनझुनवाला फैमिली की कंपनी में 17.51 फीसदी हिस्सेदारी
दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की स्टार हेल्थ में टोटल 17.51 फीसदी हिस्सेदारी है। हिस्सेदारी का यह आंकड़ा दिसंबर 2021 तिमाही तक का है। CLSA ने कहा है, ‘हमारा मानना है कि इंडस्ट्री अगले 5 साल में इंडस्ट्री तीन गुना से ज्यादा बढ़ेगी। ग्रॉस प्रीमियम 4 अरब डॉलर से बढ़कर 12 अरब डॉलर हो जाएगा। वहीं, रिटेल पॉलिसीज से कवर्ड नेट पॉपुलेशन 6 फीसदी से बढ़कर 11 फीसदी पर पहुंच जाएगी।’

रिटेल सेगमेंट में स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस की 32 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। स्टार हेल्थ के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 940 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो-लेवल 603 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 40,400 करोड़ रुपये के करीब है।

Share:

अप्रैल में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा जारी - आईएमडी

Thu Mar 31 , 2022
नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल में (In April) सामान्य से अधिक तापमान (Above Normal Temperature) जारी रहेगा (Will Continue) । विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के बड़े हिस्सों में जारी दूसरी गर्मी की लहर के साथ ही अप्रैल में उत्तर पश्चिम के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved