• img-fluid

    Sri vs SA मैच में बना T20 वर्ल्ड कप के इतिहास का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, नॉर्खिया ने रचा इतिहास

  • June 04, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में जिस चीज की उम्मीद की जा रही थी, वैसा ही होता दिखाई दे रहा है। तमाम क्रिकेट पंडितों ने इस बात की भविष्यवाणी की थी कि वेस्टइंडीज और यूएसए (West Indies and USA) में पिचें धीमी रहेंगी। यही वजह रही कि श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका (Sri Lanka vs South Africa) मैच में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना। इसमें श्रीलंका या साउथ अफ्रीका नहीं, बल्कि दोनों टीमों का योगदान रहा। जो फैंस चौके-छक्कों की बारिश देखने के लिए आए थे, उनको निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस पूरे मैच में 6 चौके और 6 छक्के लगे।


    दरअसल, श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के सामने टीम की एक ना चली। श्रीलंका की टीम 77 रनों पर ऑलआउट हो गई। आखिरी ओवर तक श्रीलंका ने बल्लेबाजी की। वहीं, जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो माना जा रहा था कि मैच जल्दी खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भले ही टीम के पास हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे तूफानी बल्लेबाज थे, लेकिन वह भी रन बनाने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे।

    श्रीलंका ने बनाया T20I और टी20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा स्कोर

    श्रीलंकाई टीम सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। श्रीलंका की पारी न्यूयॉर्क के स्टेडियम में 19.1 ओवर में महज 77 रन पर सिमट गई। श्रीलंका ने टी20 इंटरनेशनल और टी20 वर्ल्ड कप का अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया है। श्रीलंका का टी20 इंटरनेशनल में इससे पहले लोएस्ट स्कोर 82 था, जो उसने साल 2016 में भारत के विरुद्ध बनाया। वहीं, श्रीलंका का टी20 वर्ल्ड कप में पुराना लोएस्ट स्कोर 87 (ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध, 2010 ) था। बता दें कि 77/10 टी20 वर्ल्ड में फुल मेंबर टीम द्वारा बनाया गया पांचवां सबसे छोटा स्कोर है।

    श्रीलंका को सस्ते में ऑलआउट करने में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (19), कामिंदु मेंडिस (11), चरिथ असलंका (6) और एंजेलो मैथ्यूज (16) जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। नॉर्खिया ने चार ओवर का ना सिर्फ कातिलाना बल्कि बेहद किफायदी स्पेल डाला। उन्होंने सिर्फ 7 रन खर्च किए और चार विकेट चटकाए। उनकी इकॉनमी 1.75 की रही, जो एक रिकॉर्ड है। नॉर्खिया ने इतिहास रच डाला है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप का सबसे किफायती चार ओवर का स्पेल डाला है। नॉर्खिया का इससे पहला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर चार विकेट था।

    टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर
    77 बनाम दक्षिण अफ्रीका न्यूयॉर्क 2024
    82 बनाम भारत विजाग 2016
    87 बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिजटाउन 2010
    87 बनाम भारत कटक 2017
    91 बनाम इंग्लैंड साउथेम्प्टन 2021
    श्रीलंका सबसे कम स्कोर, एनरिक नॉर्टजे

    टी20 वर्ल्ड कप में फुल मेंबर टीम द्वारा सबसे कम स्कोर
    55 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई 2021
    60 न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चटगांव 2014
    70 बैन बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता 2016
    72 बैन बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई 2021
    77 श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका न्यूयॉर्क 2024

    टी20 वर्ल्ड कप में सबसे किफायती 4 ओवर का स्पेल
    1.75 एनरिक नॉर्टखिया बनाम श्रीलंका, न्यूयॉर्क 2024
    2.00 अजंता मेंडिस बनाम जिम्बाब्वे, हंबनटोटा 2012
    2.00 महमूदुल्लाह बनाम अफगानिस्तान, मीरपुर 2014
    2.00 वानिंदु हसरंगा बनाम यूएई, जिलॉन्ग 2022

    श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। उनका फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ड्रॉप इन पिच श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह रही जो धीमी आउटफील्ड पर जूझते नजर आए। श्रीलंका के चार खिलाड़ियों को खाता नहीं खुला। तीन प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंच सके। स्पिनर केशव महाराज और धाकड़ पेसर कगिसो राबाड ने दो-दो शिकार किए।

    Share:

    राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेच कोच पद के लिए दोबारा करेंगे अप्लाई

    Tue Jun 4 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच के पद (head Coach Post) के लिए फिर से अप्लाई करेंगे या नहीं, अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। द्रविड़ ने खुद कंफर्म किया है कि वह दोबारा अप्लाई नहीं करने जा रहे। बता दें कि उन्होंने नवंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved