नई दिल्ली। एविएशन मिनिस्ट्री (Aviation ministry ) ने सभी डोमेस्टिक फ्लाइट (domestic flights) में खाना सर्व (serving food) करने की परमीशन दे दी है। कोविड-19 महामारी की वजह से 15 अप्रैल से एयरलाइनों (airlines) को दो घंटे से कम टाइम वाली फ्लाइट्स में भोजन परोसने (serving food) की परमीशन नहीं थी। मंत्रालय ने मंगलवार को एक आदेश में कहा, ‘घरेलू क्षेत्रों में यात्रा सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन सफर के दौरान भोजन परोस सकती हैं। इसके लिए ड्यूरेशन लिमिट का प्रतिबंध नहीं है।’
अखबार-मैगजीन भी मिलेगा फ्लाइट में
एविएशन मिनिस्ट्री के आदेश में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों में यात्रियों के लिए मैगजीन, अखबार और किताबों को फिर से मुहैया कराने की परमीशन दे दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन से कोविड-19 के मामलों में कमी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
इंटरनेशनेल फ्लाइट में नहीं थी रोक
बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने 15 अप्रैल 2021 को हवाई यात्रियों के लिए बड़ी घोषणा की थी। इस नियम के तहत 2 घंटे से कम के हवाई सफर में खाना नहीं परोसा जा रहा था. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि डोमेस्टिक फ्लाइट की सेवा देने वाली एयरलाइन 2 घंटे या उससे अधिक दूरी की फ्लाइट में खाना की सुविधा नहीं दे सकतीं। ज्यादा दूरी की जिन फ्लाइट में में खाना परोसा भी जा रहा है तो डिस्पोजेबल प्लेट में।
शराब से लेकर कॉफी तक डिस्पोजेबल में
नागर विमानन मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक पहले से ही फ्लाइट के दौरान हर श्रेणी (बिजनेस या इकोनॉमी) में चाय, कॉफी, पानी, शराब या कोल्ड ड्रिंक आदि भी डिस्पोजेबल कैन, बोतल या ग्लास में ही सर्व की जा रही है. ये सेवा भी सिर्फ एक बार उपयोग होने वाले डिस्पोजेबल में है. यात्रियों को उनके ग्लास में दोबारा कोई भी ड्रिंक नहीं दिया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved