• img-fluid

    अपाचे- रेडर से भी ज्यादा बिक रहा TVS का यह स्कूटर, अप्रैल में रहा टॉप पर

  • May 24, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। अप्रैल 2024 में टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी ने साल-दर-साल और मासिक (Yearly and monthly) दोनों आधार पर बिक्री में वृद्धि (Increase in sales) दर्ज की है। XL मोपेड के साथ जुपिटर स्कूटर (Jupiter scooter), रेडर और अपाचे ने कुल बिक्री में 72% की बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में TVS iQube की शानदार डिमांड देखी गई है। इसमें ज्यूपिटर स्कूटर टॉप पर रहा है।

    अप्रैल 2024 में TVS की घरेलू बिक्री
    टीवीएस मोटर ने अप्रैल 2024 में 3,10,449 यूनिट की कुल बिक्री दर्ज की है, जो अप्रैल 2023 में बेची गई 2,32,956 यूनिट से 29.40% अधिक है। यह 68,493 यूनिट की मात्रा वृद्धि थी।


    ज्यूपिटर स्कूटर टॉप पर
    यह टीवीएस ज्यूपिटर था, जिसने अप्रैल 2023 में बेची गई 59,583 यूनिट से पिछले महीने में 29.38% सालाना वृद्धि के साथ 77,086 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया। ज्यूपिटर स्कूटर होंडा एक्टिवा के बाद भारत में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर भी था।

    टीवीएस रेडर और अपाचे ने अप्रैल 2024 में 62.26% और 19.32% सालाना वृद्धि के साथ 51,098 यूनिट और 45,520 यूनिट की बिक्री की। ये दोनों बाइकें पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट में नंबर-5 और 6 पर भी थीं।

    टीवीएस XL मोपेड कंपनी पोर्टफोलियो में एकमात्र ऐसी पेशकश है, जिसकी बिक्री सालाना आधार पर 20.04% बढ़कर 41,924 यूनिट हो गई है, जबकि एनटॉर्क 125cc स्कूटर की बिक्री पिछले महीने 13.77% बढ़कर 30,411 यूनिट हो गई है। टीवीएस मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक आईक्यूब की बिक्री 168.40% की भारी वृद्धि के साथ 16,713 यूनिट दर्ज की।

    टीवीएस स्पोर्ट की बिक्री 15.01% घट गई, जबकि Radeon की बिक्री 31.37% बढ़कर 12,316 यूनिट हो गई। यह टीवीएस जेस्ट 110cc स्कूटर था, जिसकी पिछले महीने जबरदस्त मांग रही, जो अप्रैल 2023 में बेची गई केवल 9,375 यूनिट से 785.51% की सालाना वृद्धि के साथ 12,316 यूनिट हो गई। टीवीएस रोनिन की 2,130 यूनिट, अपाचे 310 की 422 यूनिट और स्टार सिटी की 1 यूनिट बिकीं। जबकि पेप+ की बिक्री 0 यूनिट तक घट गई।

    Share:

    कांग्रेस ने लगाए ECI पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप, कहा- संस्था सत्तारूढ़ पार्टी की तरफदारी कर रही

    Fri May 24 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (President Mallikarjun Kharge)को निर्वाचन आयोग(Election Commission) के पत्र तथा मतदान केंद्र-वार (polling station wise)मतदान प्रतिशत डेटा वेबसाइट (data website)पर डालने से आयोग के इनकार(Commission’s refusal) का हवाला देते हुए गुरुवार को कहा कि इस संवैधानिक संस्था के कदम भर्त्सना योग्य हैं तथा इससे उसका पर्दाफाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved