उज्जैन. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) का सरकारी नवीन स्कूल किसी 3-स्टार होटल से कम नहीं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 22 सितंबर को इस स्कूल का वर्चुअल शुभारम्भ किया था। इसके बाद यहां प्राथमिक स्कूल लगाया जाने लगा। इस स्कूल में प्रवेश करते ही लगता है कि बच्चे किसी बड़े होटल में पढ़ाई कर रहे हैं।
महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) क्षेत्र में बने इस स्कूल की लागत 30 करोड़ रुपये आई है। प्रदेश के पहले बहुमंजिला अत्याधुनिक स्मार्ट स्कूल भवन में 90 से ज्यादा क्लास रूम, मॉडर्न लैब, लाइब्रेरी, हॉस्टल, खेल मैदान, मैस-कैंटिन, स्टाफ रूम, आरओ वाटर, पढ़ाने के लिए आडियो-वीडियो फॉर्मेट(audio-video format) की व्यवस्था है। यहां आग से बचने के भी जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम है। पूरे कैंपस में सोलर एनर्जी का इंतजाम है।
हर चीज का रखा गया है ध्यान
गौरतलब है कि प्रदेश में खस्ताहाल हो चुके कई सरकारी स्कूलों की बिल्डिंगें अब गिरने की कगार पर हैं। इसके डर से कई पैरेंट्स अपने बच्चों को इन स्कूलों भेजने से भी डर रहे हैं। यही नहीं, कई स्कूल तो ऐसे हैं, जहां एक कमरे में दो-दो क्लास लग रही हैं। नवीन स्कूल के टीचर राजकुमार विश्वकर्मा (Rajkumar Vishwakarma) ने बताया कि इससे पहले जिस स्कूल में हम पढ़ाते थे उस स्कूल और इस स्कूल में जमीन आसमान का अंतर है। यह स्कूल बहुत अच्छा बनाया गया है। इसमें हर चीज का ध्यान रखा गया है। जैसे क्लास रूम की साइज, ब्लैक बोर्ड, सहित सभी चीजें बहुत अच्छे से डिजाइन की गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved