
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के ठीक पहले विज्ञान खेल कला साहित्य सहित अलग-अलग क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजे जाने वाली सूची जारी कर दी गई. इसमें धर्म शास्त्रों के जानकार और काशी के विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ भी शामिल हैं, जिन्हें पद्म श्री सम्मान से नवाजा जाएगा.
पं गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ वाराणसी के रामघाट स्थित श्री वल्लभराम शालिग्राम साङ्गवेद विद्यालय कों संचालित करते हैं. पद्म पुरस्कार ऐलान के बाद विद्यालय परिवार में भी हर्ष का माहौल है. 25 जनवरी को काशी के पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने का ऐलान कर दिया गया. गणेश्वर शास्त्री ने 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण का मुहूर्त और 2024 में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भी मुहूर्त निकाला था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved