• img-fluid

    वरुण-सारा की ‘कुली नंबर 1’ के इस सीन का खूब उड़ रहा मजाक

  • December 26, 2020

    वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ (Porter number 1) रिलीज हो गई है, लेकिन सोशल मीडिय पर ‘कुली नंबर 1’ को कोई सुपर फ्लॉप तो कोई इसे एंटरटेनिंग बता रहा है। इस बीच फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया पर इस सीन का लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं. यहां तक कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं पाई है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर इसका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। फिल्म का एक सीन इस समय दर्शकों को बीच काफी चर्चा में बना हुआ है। 

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    दरअसल फिल्म में एक सीन है कि जिसमें वरुण धवन पटरी पर बैठे बच्चे को बचाने के लिए चलती हुई ट्रेन के ऊपर पुल से छलांग लगा देते हैं। वह पटरी पर स्पीड से दौड़ रही ट्रेन की छत पर उससे भी ज्यादा तेज दौड़ने लगते हैं। एक कोच से छलांग लगाकर वह दूसरे कोच पर पहुंच जाते 

    भागते-भागते वरुण धवन (Varun Dhawan) ट्रेन के इंजन तक पहुंच जाते हैं और फिर ट्रेन के आने से पहले पटरी पर कूदकर वहां बैठे बच्चे को उठाकर बचा लेते हैं। वरुण पर फिल्माया गया ये सीन अब दर्शकों के गले से नहीं उतर रहा है। लोग इस सीन का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

    एक यूजर ने लिखा है, ‘जब ट्रेन पर कूदा तो आगे की तरफ कैसे गुटाली मारी। जब यह कूदा उस समय ट्रेन बच्चे से लगभग 2 मीटर दूर थी। तो लगभग 100 की स्पीड में 2 मीटर पार करने में 0.07 सेकेंड लगते हैं। तो ये 0.07 सेकेंड से कम समय में आगे कूदे वो भी बिना घिसटे और बच्चे को हटा दिया। RIP भौतिक विज्ञान’

    बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) को ऐसे दिखाया है, जैसे वो कोई ‘कुली’ ना होकर एक ‘सुपरमैन’ हो। वरुण तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन से भी तेज भागते नज़र आते हैं और फिर ट्रेन के ठीक आगे कूदकर बच्चे को बचा लेते हैं. जो प्रेक्टिकली पॉसिबल ही नहीं है।

    Share:

    दिग्विजय सिंह ने अपनी पार्टी पर कसा तंज, कहा प्रदेश में कांग्रेसी सो रहे

    Sat Dec 26 , 2020
    राजगढ़। देश मे चल रहे किसान आंदोलन सिर्फ देश मे ही नहीं बल्कि विदेश मे भी चर्चित है। कई बड़े विदेशी नेताओ ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को किसान आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आड़े हाथों लिया ही, पर वही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved