मुंबई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa 2) इस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। तकरीबन 500 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था और इसके पार्ट-2 का दर्शकों को इस कदर इंतजार था कि रिलीज के साथ ही इसका ट्रेलर वायरल हो गया। फिल्म के हिंदी ट्रेलर को अभी तक 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 10 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के ट्रेलर का अभी तक सबसे ज्यादा देखा गया सीन कौन सा है?
सबसे ज्यादा देखे गए पुष्पा-2 के ट्रेलर के ये सीन
फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स जमकर प्रमोशन एक्टिविटी कर रहे हैं और इंटरनेट पर भी इसके ट्रेलर को काफी पुश किया जा रहा है। लेकिन फिल्म के ट्रेलर के शुरुआती सीन्स को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में हाथी के चिंघाड़ने, जंगल के रास्ते ट्रकों पर लाल चंदन की तस्करी करने और पुष्पा के नक्शे पर प्लान तैयार करने जैसे सीन दिखाए गए हैं। इनमें से किसी में भी अल्लू अर्जुन का चेहरा नहीं दिखाया गया है।
कितना था ‘पुष्पा – द राइज’ का बजट और कलेक्शन?
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ को बनाने में तकरीबन 150 करोड़ रुपये का बजट खर्च हुआ था लेकिन इस फिल्म ने 350 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको चौंका दिया। अब जब ‘पुष्पा – द रूल’ को बनाने में मेकर्स ने 500 करोड़ रुपये का भारी-भरकम खर्चा किया है, तो ऐसे में देखना होगा कि यह फिल्म कितनी कमाई करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved