• img-fluid

    50MP कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Samsung का ये स्‍मार्टफोन, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

  • August 07, 2022

    नई दिल्ली । दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी Samsung ने शनिवार को अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A23 5G को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A23 5G को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ स्पेसिफिकेशंस और इमेज के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है।


    Samsung Galaxy A23 5G की संभावित कीमत
    सैमसंग द्वारा जारी फोटो के अनुसार Galaxy A23 5G को पिंक, ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। है। सैमसंग ने अब तक फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि इस फोन को Samsung Galaxy A22 5G की कीमत के आस-पास रखा जा सकता है। इस फोन को पिछले साल जुलाई में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 21,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था।

    Samsung Galaxy A23 5G के स्पेसिफिकेशंस
    Samsung Galaxy A23 5G में 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 के साथ आता है। फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज देखने को मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    Samsung Galaxy A23 5G में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5.1 और डुअल-बैंड वाईफाई दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में जायरो सेंसर, एक्सेलेरोमीटर,जियोमैग्नेटिक सेंसर, ग्रिप सेंसर, वर्चुअल लाइटिंग सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।

    Share:

    चाइनीज कंपनियों के पीछे क्यों पड़ी है सरकार, क्या है वीवो, ओप्पो और शाओमी पर ED के शिकंजे की कहानी

    Sun Aug 7 , 2022
    डेस्क। चीनी कंपनियों और भारत सरकार के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। इस विवाद की शुरुआत सबसे पहले साल 2020 में देखने को मिलती है, जब सरकार 29 जून को पहली बार लगभग 60 चाइनीज मोबाइल एप को बैन किया था। इसी साल सरकार ने 250 से अधिक चाइनीज एप्स पर भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved