टेक कंपनी realme और xiaomi के बाद अब सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52 (Review) की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। Samsung Galaxy A52 को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आता है और इसे वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। बाजार में फोन के डिजाइन और लुक की भी काफी चर्चा है। Samsung Galaxy A52 में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर भी दिया गया है।
Samsung Galaxy A52 की नई कीमत
Samsung Galaxy A52 अब 27,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस कीमत में फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। पहले इस फोन की कीमत 26,499 रुपये थी। वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब 28,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 27,999 रुपये थी।
Samsung Galaxy A52 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A52 में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 दिया गया है। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy A52 का कैमरा और बैटरी
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है और इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 15वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। 15वॉट का चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। फोन का वजन 189 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved