नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Samsung के नए फ्लैगशिप Samsung Galaxy S21 FE की प्री-बुकिंग भारतीय बाजार(Indian market) में शुरू हो गई है। 11 जनवरी यानि आज से फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Samsung Galaxy S21 FE को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में Samsung Galaxy S21 FE को Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा, जबकि अन्य देशों में इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है।
Samsung Galaxy S21 FE की कीमत
Galaxy S21 FE के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 49,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 53,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Galaxy S21 FE की बिक्री सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के अलावा अमेजन इंडिया से 11 जनवरी से शुरू होगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ‘Next Galaxy VIP Pass’ मिलेगा जिसकी मदद से यूजर्स Galaxy SmartTag मुफ्त में ले सकेंगे। इसकी कीमत 2,699 रुपये है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G की स्पेसिफिकेशन
Galaxy S21 FE 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले5 दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 30x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G की बैटरी
सैमसंग के इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 25वॉट की वायर फास्ट चार्जिंग और 15वॉट की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ वायरलेस पावरशेयर भी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी, सैमसंग पे, एनएफसी, फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved