डेस्क: रूस के विपक्षी नेता एलेक्सेई नवल्नाया की पत्नी यूलिया नवल्नाया ने कहा है कि वह चाहती हैं कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘सम्राट’ से एक ‘कैदी’ बनें. उन्होंने कहा है कि पुतिन के शासन में रूस के लोगों की आजादी और मानवाधिकारों को छीना जा रहा है. यूलिया ने इस बात पर भी जोर दिया कि रूस को एक नए भविष्य की जरूरत है, जिसके अंदर न्याय और लोकतंत्र का राज का हो.
एलेक्सेई नवल्नाया की पत्नी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते दुनिया भर से रूस पर राजनीतिक दबाव और असहमति बढ़ रही है. फरवरी में एलेक्सी नवल्नाया की आर्कटिक जेल में अस्पष्ट परिस्थितियों में मौत हो गई थी. रविवार (20 अक्टूबर) को एक इंटरव्यू में यूलिया ने कहा कि उन्होंने अपने पति के काम को जारी रखने की कसम खाई है, लेकिन वह ऐसा करने के लिए रूस नहीं लौटेंगी.
यूलिया नवल्नाया पिछले कई सालों से जर्मनी में रह रही हैं, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात को कबूला किया कि उनका रूस वापस लौटना मुश्किल है उन्होंने कहा कि वह तब तक रूस नहीं लौटेगी जब तक पता नहीं चल जाता कि उन्हें भी उनके पति एलेक्सेई की तरह हवाई अड्डे पर कैद नहीं किया जाएगा.
इस साल जुलाई में रूस सरकार ने यूलिया नवल्नाया को आतंकवादियों और चरमपंथियों की लिस्ट में शामिल किया था और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. यूलिया से जब पुतिन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुतिन से उन्हें नफरत नहीं है, लेकिन वह अपने पति की तरह पुतिन को जेल में देखना चाहती हैं.
यूलिया का इंटरव्यू ऐसे समय में आया जब एलेक्सेई नवल्नाया के सहयोगी पर हमले करने के दो आरोपियों को जमानत दे दी गई है. पूर्व सहयोगी लियोनिद वोल्कोव पर हमला करने के संदिग्ध दो पोलिश लोगों को पोलैंड में हिरासत लिया गया था. लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में वोल्कोव के घर के बाहर हथौड़े से वार किया गया था. उन पर हमला करने के संदिग्ध दो लोगों को अप्रैल में पोलैंड में गिरफ्तार किया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved