img-fluid

इस रूसी SPY को दी गई मर्दों को वश में करने की ट्रेनिंग, रिलेशन बनाने के सिखाए तरीके

March 21, 2022


नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 26वां दिन है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. इस बीच एक रूसी महिला ने दावा किया है कि वो रूस के लिए जासूसी का काम कर चुकी है. इस दौरान उसे अपना काम निकलवाने के लिए ‘संबंध बनाने का टेकनिक’ सिखाई गई थी. उसने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे उन्हें सीक्रेट एजेंट की ट्रेनिंग दी गई थी. तब वह 18 साल की थीं. महिला ने बताया कि वो जब 20 साल की थी तभी उसे एक मिशन पर भेज दिया गया, जहां ड्रग गैंग और मानव तस्करी से जुड़े लोगों को निशाना बनाना था. लेकिन इस मिशन में कुछ गड़बड़ हो गई और उन्हें वहां से भागना पड़ा.

मिलिट्री एकेडमी में हुई ट्रेनिंग
द सन में छपी एक खबर के मुताबिक, इस रूसी महिला का नाम आलिया है. आलिया ने बताया कि वो व्लादिमीर पुतिन के शासनकाल में जासूसी का काम कर चुकी है. सोवियत संघ में जन्मी आलिया फिलहाल एक पीआर कंपनी की मालकिन हैं. महिला ने बताया कि उसे मिलिट्री एकेडमी में कई टेकनिक सिखाई गई. उन्हें सिखाया गया कि कैसे लोगों को सेड्यूस, मैनिपुलेट और अपने काम के लिए मनवाना होता है. इसके साथ ही आलिया को कई तरह के हथियार चलाने की भी ट्रेनिंग दी गई.


फैमली बैकग्राउंड की वजह से ज्वाइन की एकेडमी
आलिया ने बताया कि मेरे दादा सेकेंड वर्ल्ड वार के नेशनल हीरो थे. अपनी फैमली बैकग्राउंड की वजह से मैंने एकेडमी ज्वाइन की थी. मैंने वहां पढ़ाई की और फिर कुछ मिशन्स पर भी गई. जहां मुझे अपने देश के लोगों को अफगानिस्तान से आए ड्रग्स से बचाने का काम मिला था. रूस में मानव तस्करी के रोकने के काम में भी मुझे लगाया गया था. इस काम के लिए कुछ खास लड़कियों को चुना गया जिसमें से एक आलिया थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roza 🌹 (@aliiaroza)

गुड लुक्स का इस्तेमाल कर ड्रग लीडर को प्यार में फसाया
इस मिशन के लिए उन्हें खास ट्रेनिंग दी गई और बताया गया कि कैसे अपने गुड लुक्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकती हैं. आलिया ने बताया कि पुरुषों को कैसे प्यार में फंसाकर उनसे प्रपोज करवाना है, मैं ये सभी महिलाओं को बता सकती हूं. एकेडमी में वो लोग हमें पढ़ा रहे थे. वो सिर्फ बोलते नहीं थे बल्कि कर के भी दिखाते थे. वो आगे बताती हैं- सिडक्शन एक तय रणनीति से की जाती है और उसमें समय लगता है. सेक्शुअल एजुकेशन भी बहुत जरूरी है क्योंकि आपको बेस्ट लवर बनना होता है. उन्होंने बताया कि उनका आखिरी मिशन एक ड्रग गैंग के लीडर को सेड्यूस करना और उसके गैंग का भंडाफोड़ करना था. आलिया ने ड्रग लीडर को टारगेट किया और उसे प्यार के जाल में फसाकर जरूरी जानकारी निकाली.

Share:

पाकिस्तानी सेना का बड़ा बयान, 'OIC की बैठक के बाद इमरान खान छोडेंगे कुर्सी'

Mon Mar 21 , 2022
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने कहा है कि OIC की बैठक के बाद इमरान खान कुर्सी छोड़ दें. दरअसल पाकिस्तान में इस वक्त इमरान खान का जमकर विरोध हो रहा है. जहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved