img-fluid

ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी में नहीं लागू होगा ये नियम! मेहमानों की सहूलियत के उठाया कदम

September 24, 2022

मुंबई: ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) और अली फजल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारिया भी कबकी शुरू कर दी हैं. ऋचा और अली दोनों फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक बिल्कुल अलग करने की ख्वाहिशें रखते हैं. दोनों ऐसे कपल हैं जो पानी के साथ बहना पसंद नहीं करते हैं और हमेशा कुछ अलग करने में लगे रहते हैं. शादी की तैयारियों को लेकर भी वह कुछ ऐसा ही कर रहे हैं.

उन्होंने अपनी शादी की थीम विंटेज रखी है. उनके शादी के निमंत्रण पत्र सहित शादी समारोह के लिए कुछ अलग एलिमेंट्स शामिल हैं. जहां, बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘नो फोन पॉलिसी’ का चलन बढ़ा है. वहीं, इन दोनों ने इस पॉलिसी को अपनाने से साफ इनकार कर दिया है. दरअसल, विक्की कौशल- कैटरीना कैफ, वरुण धवन-नताशा दलाल, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स ने शादी तो की लेकिन गेस्ट को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से मना कर दिया था. लेकिन अली-ऋचा ऐसा नहीं कर रहे हैं.


अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा का मानना है कि नो फोन पॉलिसी की वजह से गेस्ट और फंक्शन का माहौल खराब हो जाएगा. इसी वजह से वे चाहते हैं कि फंक्शन्स का मूड मज़ेदार हो और वे चाहते हैं कि उनके मेहमान ज्यादा से ज्यादा रिलैक्स रहे और शादी में अच्छा समय बिताएं. उनके निमंत्रण पत्र में कहा गया है कि “अपने फोन छोड़ो और आनंद लो. इस पल को कैमरे में कैद करने की चिंता न करें. इसे वास्तविक समय में कैप्चर करें. ”

प्रतिबंध लगाने से एन्जॉयमेंट होगा कम
ऋचा चड्ढा और अली फजल का मानना है कि जब लोग अपने आप पर प्रतिबंध नहीं लगाते हैं, तो वे अधिक सहजता से रह सकते हैं. वे चाहते हैं कि लोगों के पास उनके फोन हों लेकिन फिर भी उनके समय अच्छे से बीते.

30 सितंबर से शादी के फंक्शन की शुरुआत
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के फंक्शंस 30 सितम्बर से शुरू हो जाएंगे. शादी से पहले कॉकटेल, मेहंदी और संगीत तीन प्री वेडिंग फंक्शन होंगे. ऋचा चड्ढा शादी में शाही लुक चाहती हैं और उनकी इच्छा को देखते हुए कई डिजाइनर्स मिलकर उनकी ड्रेसेज तैयार कर रहे हैं. अली के आउटफिट भी ऋचा से मैच करते हुए ही तैयार किए गए हैं.

Share:

सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर 5 काम दिलाएंगे लाभ और तरक्की

Sat Sep 24 , 2022
लोग अपने पूर्वजों को खुश करने विधि-विधान से रहे दे तर्पण नई दिल्ली। इन दिनों पितृपक्ष (Pitrupaksha) चल रहे हैं। लोग अपने पूर्वजों को खुश करने (Happy ancestors) के लिए विधि-विधान से तर्पण (Tarpan) देने के साथ श्राद्ध (Shradh) और ब्राह्मणों (Brahmins) को भोजन कराने और दान-दक्षिणा (charity, Dakshina) दे रहे हैं। सर्व पितृमोक्ष अमावस्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved