टेक्‍नोलॉजी

1 जुलाई से बदल रहा है मोबाइल नंबर पोर्ट कराने का ये नियम, अब करना होगा इतना इंतजार

नई दिल्ली: मोबाइल नंबर पोर्ट (mobile number port) कराना अब बच्चों का खेल नहीं होगा, ना ही आप जब मन आया तब नंबर बदल सकेंगे. दरअसल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI ने मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए एक नियम लागू किया Rules have been implemented for porting mobile number() है. ये नियम देशभर में 1 जुलाई 2024 से लागू हो जाएगा. इस नियम के अनुसार मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) को अपना नंबर पोर्ट कराने के लिए अब कम से कम 7 दिनों को इंतजार करना होगा. अभी तक मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए यूजर्स को इंतजार नहीं करना पड़ता था. वहीं इस नियम को लागू करने के पीछे ट्राई ने फर्जीवाड़ा रोकने का तर्क दिया है.

ट्राई ने मोबाइल फोन नंबर से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए नया नियम लागू किया है. सिम कार्ड स्वैपिंग की घटनाओं को देखते हुए ट्राई की ओर से नया नियम लागू किया गया है. ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्ट की रिक्वेस्ट को 7 दिनों के अंदर खारिज करने का ऑप्शन दिया है. इसी के लिए यूनीक पोर्टिंग कोड यानी UPC को जारी करने में देर किया जा रहा है. नए नियम के तहत अगर सिम कार्ड स्वैपिंग और सिम बदलने के 7 दिनों के अंदर यूपीसी कोड नहीं भेजा जाएगा.


मतलब अब कोई आपने सिम कार्ड को तुरंत इश्यू कराकर उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. मतलब कोई फर्जी नया सिम इश्यू कराकर उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी यानी MNP टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर की ओर से ऑफर की जाने वाली सर्विस है, जो अपने यूजर्स को दूसरे टेलिकॉम सर्विस पर शिफ्ट होने की सुविधा देती है. इस प्रॉसेस में यूजर को अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलना होता है. अगर आप अपने सर्विस प्रोवाइडर से खुश नहीं हैं,तो आप अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट कर सकते हैं.

Share:

Next Post

ममता बनर्जी की रक्षामंत्री से हुई बात, डिप्टी स्पीकर पोस्ट के लिए सुझाया अयोध्या सांसद का नाम!

Sun Jun 30 , 2024
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और संसद के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के मुद्दे पर चर्चा की. टीएमसी के शीर्ष सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी ने अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को डिप्टी स्पीकर बनाने का प्रस्ताव दिया है. डिप्टी […]