• img-fluid

    बंद होगा टिकटॉक का यह प्रतिद्वंदी एप, 10 करोड़ से अधिक लोग करते हैं इस्तेमाल

  • June 12, 2023

    नई दिल्ली। सोशल मीडिया एप Tiki बंद हो रहा है। जब टिकटॉक बैन हुआ था, उसके बाद यह एप काफी पॉपुलर हुआ था। कंपनी काफी समय से मुश्किल दौर से गुजर रही है और इस कारण कंपनी ने एप को बंद करने का फैसला लिया है। 27 जून की रात 11:59 बजे इस ऐप का संचालन बंद हो जाएगा और उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा प्ले स्टोर पर भी यह एप उपलब्ध नहीं रहेगा।

    Tiki ने अपने उपयोगकर्ताओं को एक संदेश में कहा कि जो भी वीडियो उनको अच्छे लगते हैं, वह उसे डाउनलोड कर ले, क्योंकि ऐप के बंद होने के बाद कंपनी अपने कस्टमर्स की किसी भी प्रकार की सहायता नहीं कर पाएगी। Google Play Store पर Tiki के 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। इसे भारत में प्ले स्टोर पर शीर्ष 30 कमाई करने वाले ऐप्स में भी जगह मिल चुकी है।


    Tiki ने ट्विटर पर अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक संदेश लिखा। इसमें कहा गया, “प्रिय Tiki परिवार, हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि कंपनी अपना संचालन बंद कर रही है।भारतीय समयानुसार 27 जून 2023 को रात 11:59 बजे से टिकी के सभी कार्य और सेवाएं बंद हो जाएंगी। इसका मतलब है कि अब आप टिकी पर अपने पसंदीदा वीडियो या लाइव स्ट्रीम नहीं देख पाएंगे।”

    कंपनी ने लिखा, “टिकी अब एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध नहीं होगा। हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि भारत और सिंगापुर में स्थित हमारे सर्वर से सभी उपयोगकर्ता डेटा स्थायी रूप से हटा दिए जाएंगे।”

    कंपनी ने आगे कहा, “टेक बिजनेस द्वारा सामना की गई हालिया चुनौतियों ने टिकी सहित कई स्टार्टअप को बंद कर दिया है। सिंगापुर और भारत में संचालित होने वाला एक छोटा स्टार्टअप होने के बावजूद, टिकी हमेशा रियल टैलेंट्स के लिए खड़ा रहा है। हम आप जैसे क्रिएटर्स और यूजर्स वाले टिकी परिवार के लिए बेहद गर्व और आभारी हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि टिकी पर आपके द्वारा अनुभव किए गए आनंदमय पल हमेशा यादगार रहेंगे।”

    Share:

    मुस्लिम युवक से शादी करने पर माता-पिता ने नर्मदा तट पर कर दिया बेटी का पिंडदान

    Mon Jun 12 , 2023
    जबलपुर (Jabalpur) । मध्‍य प्रदेश में लव जिहाद (love jihad) के मामले लगातार आ रहे हैं, अभी एक सप्‍ताह भी नहीं बीता इसी लव जिहाद के चलते राज्‍य की संस्‍कारधानी जबलपुर (Sanskritdhani Jabalpur) में बेसबॉल की नेशनल प्लेयर संजना वरकडे (Baseball national player Sanjana Varkade) को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा तो वहीं, बीते दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved