img-fluid

टाटा ग्रुप के इस रिटेल स्टॉक ने कर दिया कमाल! 1 लाख रुपये को बना दिया 1 करोड़, एक्सपर्ट हैं बुलिश

February 13, 2022

नई दिल्ली। अगर आप में धैर्य है तो आप शेयर बाजार के करोड़पति भी बन सकते हैं। बाजार में ‘खरीदें, बेचें और भूल जाएं’ की नीति चलती है। निवेशकों को इस फार्मूले से लंबी अवधि में मोटा फायदा हो सकता है। अगर आप भी बाजार से कमाई (earn money form share market) करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे दमदार स्टॉक (multibagger stock return) के बारे में बता रहे हैं जिसमें पैसे लगाकर निवेशक मालामाल हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं टाटा समूह (Tata group) की रिटेल ब्रांच ट्रेंट (Trent) की। यह नोएल टाटा (Noel Tata) की अध्यक्षता वाली कंपनी है।

10,713 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
अगर पिछले 23 सालों में इस स्टॉक की चाल (Trent share price) पर नजर डालें तो 1 जनवरी 1999 को एनएसई पर इसकी कीमत 9.87 रुपये थी और 11 फरवरी 2022 तक यह स्टॉक बढ़कर 1,067.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। इस अवधि में इस स्टॉक ने लगभग 10,713.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 10 साल पहले, 14 फरवरी 2012 को ट्रेंट के शेयर एनएसई पर 94.04 रुपये के स्तर से बढ़कर अब 1,067.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इस दौरान यह स्टॉक 1034.94 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न (Stock return) दिया है। वहीं, 5 साल पहले, इस स्टॉक की कीमत लगभग 246.10 रुपये (NSE पर 19 मई 2017) के स्तर पर थी। इस अवधि में लगभग 333.69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। साल दर साल के हिसाब यह स्टॉक 1.20 फीसदी की तेजी से बढ़ा है।


रकम के हिसाब से समझें
अगर एक निवेशक ने 23 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज ₹1 लाख की रकम ₹1.08 करोड़ हो जाती। अगर कोई निवेशक 10 साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था तो ₹1 लाख आज 11.34 लाख हो गया होता। इसी तरह, अगर एक निवेशक ने पांच साल पहले टाटा ग्रुप के इस रिटेल स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹4.33 लाख हो जाता।

एक्सपर्ट भी हैं बुलिश
नोएल टाटा की अध्यक्षता में टाटा समूह की रिटेल शाखा ट्रेंट ने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 79% की वृद्धि दर्ज की, जो कि 85% वर्ष-दर-वर्ष (YoY) की राजस्व वृद्धि पर 199 करोड़ हो गया। ट्रेंट का Q3FY22 राजस्व अपने अनुमानों से आगे था, जबकि EBITDA आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की अपेक्षाओं के अनुरूप था। कंपनी की तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म भी इस स्टॉक पर बुलिश हैं। कुछ ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, कंपनी के पास मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है जिसके चलते इसमें निवेश करके लाभ कमाया जा सकता है। इसका लेटेस्ट टारगेट 1,250 रुपये प्रति शेयर है।

Share:

birth anniversary : शानदार और अदाकार इंसान भी थे विनोद मेहरा

Sun Feb 13 , 2022
birth anniversary फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले फिल्म अभिनेता विनोद मेहरा आज इस दुनिया में भी हैं। लेकिन वह आज भी अपने शानदार अभिनय की बदौलत दर्शकों के दिलों में जीवित है।13 फरवरी 1945 को पंजाब के अमृतसर में जन्में विनोद मेहरा ने बतौर बाल कलाकार फिल्म रागिनी से अपने अभिनय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved