• img-fluid

    चेन्नई से हवाई जहाज से जोधपुर लाया गया है दुर्लभ प्रजाति का यह गिद्ध

  • November 06, 2022

    जोधपुर: दुर्लभ सिनेरियस प्रजाति का गिद्ध (Vulture) चेन्नई से आईएएस अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच जोधपुर (Jodhpur) लाया गया है. चेन्नई से वाया दिल्ली होते हुए दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध जोधपुर पहुंचा है, जिसे यहां के माचिया बायोलॉजिकल पार्क में रखा गया है. ये गिद्ध सिनेरियस प्रजाति (Cinereus species of vulture) का है, जो कि रास्ता भटककर अपने समूह से बिछड़ कर चेन्नई पहुंच गया था. इसको सर्दी के दस्तक के साथ मौसम अनुकूल होने के बाद विदेश से आए प्रवासी पक्षियों के झुंड में छोड़ दिया जाएगा. तब तक इसे जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क में रखा जाएगा.

    पिछले करीब एक माह से अधिक समय से इस सिनेरियस प्रजाति के गिद्ध को चेन्नई से जोधपुर भेजने के प्रयास किए जा रहे थे. पहले इसे सड़क मार्ग के द्वारा जोधपुर भेजा जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे नहीं भेजा जा सका. इसके बाद अब इसे वायुयान से जोधपुर लाया गया है. आईएएस अधिकारियों की कड़ी निगरानी में एयर इंडिया दिल्ली की फ्लाइट से हवाई मार्ग के जरिए इसको जोधपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया.


    पार्क में गिद्ध के लिए बनाया क्वारन्टीन सेंटर
    अधिकारियों के मुताबिक माचिया बायोलॉजिकल पार्क में इसके लिए क्वारन्टीन सेंटर बनाया है, जहां इसे रखा जाएगा और पूरी निगरानी भी रखी जाएगी. माचिया बायोलॉजिकल पार्क के सहायक वनरक्षक केके व्यास के अनुसार कुछ समय पश्चात मंगोलिया की तरफ से आने वाले इसी प्रजाति के गिद्धों के समूह के साथ इसे भी छोड़ा जाएगा, जिससे कि वह अपनी प्रजाति के अन्य गिद्धों के साथ शामिल हो सके.

    माचिया पार्क इस गिद्ध के लिए उपयुक्त स्थान
    अधिकारियों के मुताबिक अपने समूह से बिछड़ने के बाद गिद्ध को बेहद सावधानी से रखा गया था. कई निरीक्षण के बाद गिद्ध को छोड़ने के लिए फिट पाया गया. जिसके बाद वन्यजीव विशेषज्ञों ने जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ने का फैसला किया. उनका मानना है कि यहां पर गिद्ध को भोजन खोजने में कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि यह क्षेत्र इस प्रजाति के गिद्धों के लिए उपयुक्त स्थान है. साथ ही इसी प्रजाति के गिद्ध शरद ऋतु में इस क्षेत्र में आते हैं, तब इसे रिलीज भी कर दिया जाएगा.

    Share:

    आक्रोशित भीड़ ने विद्यालय में की तोडफ़ोड़

    Sun Nov 6 , 2022
    छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में निजी स्कूल के शिक्षक पर प्रकरण दर्ज तराना। स्थानीय निजी विद्यालय दीना कांवेंट स्कूल में कक्षा में छात्राओं के साथ बेड टच करने व मिस बिहेव करने के मामले मे शनिवार को सुबह विद्यालय में जमकर हंगामा हुआ व स्कूल में जमा हुई भारी भीड़ ने विद्यालय में तोडफ़ोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved