डेस्क: पिछले कुछ सालों से हार्ट अटैक के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. गैर संक्रामक बीमारियों में कैंसर के बाद सबसे ज्यादा मौतें कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से ही हो रही हैं. दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत होने के केस भी सामने आ रहे हैं. डॉक्टर बताते हैं कि कई मामलों में हार्ट अटैक आने से कुछ महीनों या दिनों पहले माइनर हार्ट अटैक भी आता है, हालांकि कई मामलों में इसका पता भी नहीं चल पाता है, लेकिन इससे शरीर में कुछ लक्षण दिखने लग जाते हैं, जिनकी समय पर पहचान करके दिल का दौरा पड़ने से बचाव हो सकता है.
सफदरजंग हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ. बताते हैं कि शरीर में हुई नॉन एसटी इंफाक्रशन को माइनर हार्ट अटैक या फिर स्मॉल हार्ट अटैक कहा जाता है. माइनर हार्ट अटैक आने से मौत होने का खतरा कम रहता है. कई मामलों में हार्ट के मरीज को दिल का दौरा पड़ने से पहले माइनर हार्ट अटैक आ चुका होता है,लेकिन इसका पता नहीं चल पाता है. ऐसे में इसके लक्षणों की जानकारी होना बहुत जरूरी है.
माइनर हार्ट अटैक आने पर ये होती है परेशानी
सांस लेने में परेशानी के साथ अचानक छाती में दर्द होना. अगर किसी वक्त आपको अचानक सांस लेने में परेशानी हुई है और साथ में छाती में भी दर्द उठा है तो ये संकेत हैं कि शायद माइनर हार्ट अटैक आया था. सांस लेने में परेशानी की समस्या प्लमोनरी एडिमा की ओर इशारा करती है, जो हताता है कि दिल का दौरा पड़ा है. अगर आपको ये लक्षण दिखा है तो तुरंत अस्पताल चले जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि माइनर अटैक आने के बाद दोबारा से अटैक आने का काफी खतरा रहता है.
बाएं हाथ और जबड़े में दर्द
डॉ. दीपक कहते हैं कि लोगों को जबड़े में दर्द की शिकायत होती है, लेकिन वे इसे दांत से संबंधित कोई समस्या मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर आपकों बाएं हाथ में दर्द हुआ है और साथ में ही जबड़े में भी दर्द है तो ये संकेत माइनर हार्ट अटैक के हैं. ऐसी स्थिति में लापरवाही न करें और अस्पताल जाकर इलाज कराएं.
इन लोगों को अधिक खतरा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved