img-fluid

सर्दियों के मौसम में बढ़ जाती है यह समस्‍या, इन टिप्‍स की मदद से मिलेगी राहत

December 08, 2024

सर्दियों ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ ही हाई यूरिक एसिड से परेशान लोगों के लिए समस्या और बढ़ सकती है। वातावरण का तापमान कम होने से यूरिक एसिड (uric acid) का स्तर बढ़ने की आशंका होती है और जोड़ों में दर्द व सुजन की समस्या आती है। इससे बचने के लिए सर्दियों के हिसाब से अपनी डाइट का भी निर्धारण करें। खाने में कुछ ऐसे फूड्स को शामिल करें जिनके सेवन से यूरिक एसिड का स्तर कम होता है।

खीरे का रस-
सर्दियों में यूरिक एसिड को कम करने के लिए खीरे का रस बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसके रस में पर्याप्त मात्रा में पोटैशियम और फॉस्फोरस (Potassium and Phosphorus) पाया जाता है जो यूरिक एसिड को कम करने में कारगर माना जाता है। खीरे का रस गठिया में जोड़ों के दर्द (joint pain) और जलन से भी राहत देता है। आप खीरे का जूस अगर नहीं पीना चाहते तो सुबह शाम खीरे को सलाद के रूप में अपने भोजन में शामिल करें।

चेरी-
चेरी यूरिक एसिड को स्तर को कम करने में रामबाण की तरह काम करता है। इसमें एंटीइन्फ्लेमेट्री (antiinflammatory properties) गुण पाए जाते हैं जो यूरिक एसिड के बढ़ने पर जोड़ों में होने वाले दर्द और जलन को कम करते हैं।

संतरा-
सर्दियों में ताज़ा संतरा आसानी से मिल जाता है। इसका सेवन यूरिक एसिड को कम करने में बेहद कारगर होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी (vitamin C) यूरिक एसिड को कम करता है। रोजाना संतरे खाएं या उसका जूस पिएं। संतरे के अलावा सभी खट्टे फलों का सेवन करें। आंवले का सेवन भी यूरिक एसिड का स्तर कम करता है।

ब्लैक कॉफ़ी-
ब्लैक कॉफ़ी पीना हमारे सेहत के लिए कई तरह से लाभदायक होता है। इसे नियमित रूप से पीने से वजन कम होता है जो कि यूरिक एसिड में फायदेमंद साबित होता है। ब्लैक कॉफ़ी में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो यूरिक एसिड का स्तर सामान्य बनाने में मदद करते हैं।



नारियल पानी-
नारियल पानी (coconut water) सबसे हेल्दी ड्रिंक्स में से एक माना जाता है। इसके नियमित सेवन से हमें कई तरह के स्वास्थ्य लाभ होते हैं और शरीर में मिनरल्स की कमी नहीं होती। यूरिक एसिड को कम करने में भी नारियल पानी कारगर होता है। कई लोग रोजाना सुबह नारियल पानी पीते हैं। लेकिन ये सही नहीं है। आप हल्के नाश्ते के बाद करीब 11 बजे नारियल पानी पिएं, कुछ दिनों में ही यूरिक एसिड का स्तर कम हो जाएगा।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें।

Share:

छूट नहीं रही मीठा खाने की आदत तो करें ये उपाय; तुरंत कंट्रोल होगा ब्लड शुगर

Sun Dec 8 , 2024
नई दिल्ली। ब्लड शुगर (Blood Sugar) को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि आप लाइफस्टाइल (Lifestyle) से जुड़ी आदतों को बदलें. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, परहेज से आप ब्लड शुगर को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन कई बार आपकी मीठा आने की आदत नहीं छूटती और ये आपको बेहद नुकसान पहुंचाता है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved