img-fluid

Google सर्कल टू सर्च फीचर में जल्द सुलझ सकती है ये समस्या, जानें डिटेल

April 23, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। स्मार्टफोन (Smartphone) में लगातार कई तरह की नई खूबियां आ रही हैं। इनमें से एक फीचर हाल ही में सामने आया है, जिसका नाम है गूगल सर्कल टू सर्च (Google Circle to Search)। जी हां, इस फीचर ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन (Flagship smartphone) के साथ शुरुआत की थी। मगर अब ये कई अन्य फोन्स में भी आने लगा है। मगर इस फीचर में कई तरह की परेशानियां सामने आने लगी है। गूगल पॉडकास्ट (Google Podcasts) में कई यूजर्स ने फीडबैक देते हुए बताया कि ये फीचर कई बार खुद ही ट्रिगर हो जाता है, मगर यूजर्स इसका इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गूगल इस शानदार फीचर में जल्द ही सुधार करेगा।


जानिए क्या है गूगल सर्कल टू सर्च फीचर
आपको जानकारी के लिए बता दें कि गूगल इस फीचर को बीते साल लाया था। ये फीचर डिवाइस की डिस्प्ले पर किसी वस्तु को हाइलाइट करते हुए उसे सर्कल कर देता है। इसके बाद ये फीचर सर्कल किए गए प्रोडक्ट को सर्च करता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स का समय और मेहनत दोनों की बचत होती है। मान लीजिए आपने कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा और फिर आप किसी एप या वेबसाइट पर जाने की बजाय गूगल सर्कल टू सर्च का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही इसकी मदद से किसी शब्द का अर्थ भी जाना जा सकता है।

गूगल ने दी बड़ी जानकारी
गूगल ने पॉडकास्ट में यूजर्स के फीडबैक पर कहा कि हम इस फीचर की समस्या के बारे में अधिक जानकारी ले रहे हैं। गूगल के मुताबिक, ये फीचर टच के मामले में काफी संवेदनशील है। ये होम बटन में सिंपल लॉन्ग प्रेस से ट्रिगर हो जाता है। हालांकि, यूजर्स को इसकी जरूरत नहीं होती है। इस वजह से ये फीचर कई बड़ी समस्याओं को पैदा कर रहा है।

ऐसे में गूगल ने कहा है कि हम इस फीचर पर काम् कर रहे हैं, साथ ही ये भी देख रहे हैं कि ये तभी ट्रिगर हो, जब यूजर्स को इसे चाहते हो, न कि जब ट्रिगर हो जब यूजर्स को इसकी जरूरत न हो। हालांकि, गूगल इसके अपडेट को कब तक रोलआउट करेगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

इसके साथ जल्द होगा इंटीग्रेशन
रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि गूगल सर्कल टू सर्च में जल्द ही गूगल लेंस का एकीकरण भी होगा। गूगल ने कहा है कि इन दोनों फीचर को आने वाले समय में एकसाथ लाया जाएगा। इससे यूजर्स द्वारा सर्च करने पर लेंस और सर्कल फीचर मिलकर परिणाम देंगे। इनके साथ आने से यूजर्स को बेहतर विजुअल रिजल्ट मिलेगा।

Share:

'ट्रंप ने 2016 के चुनाव को ‘प्रभावित’ करने की कोशिश की'

Tue Apr 23 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव (2016 Presidential Election) को प्रभावित करने के लिए एक साजिश रची और अपनी निजी जिंदगी की ऐसी जानकारियों को सार्वजनिक होने से रोका जिसका उन्हें चुनाव में नुकसान हो सकता था। यह बात एक अभियोजक ने सोमवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved