नई दिल्ली: निजी सेक्टर के बैंक फेडरल बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें आज यानी 23 जनवरी 2023 से प्रभावी होंगी. बैंक अब 5 लाख रुपये से कम के बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट्स पर RBI के रेपो रेट से 3.20 फीसदी कम की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं, निजी बैंक में 5 लाख रुपये से लेकर 50 लाख से कम की राशि पर RBI के 5 लाख रुपये से कम के रेपो रेट से 3.20 फीसदी कम और आरबीआई के 5 लाख रुपये या ज्यादा के रेपो रेट से 3.15 फीसदी कम की ब्याज दर मौजूद है.
कितनी हो गईं नई ब्याज दरें?
उधर, बैंक में 50 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के सेविंग्स अकाउंट पर फेडरल बैंक मौजूदा समय में आरबीआई के 5 लाख रुपये से कम के रेपो रेट से 3.20 फीसदी कम की दर से ब्याज दे रहा है. इस पर आरबीआई के 5 लाख और 50 लाख रुपये से कम के बीच के रेपो रेट से 3.15 फीसदी कम और आरबीआई के 50 लाख रुपये से ज्यादा के रेपो रेट से 2.50 फीसदी कम की ब्याज दर है.
फेडरेल बैंक में दो करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपये से कम के बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट पर आरबीआई के 5 लाख रुपये से कम के बैलेंस वाले रेपो रेट से 3.20 फीसदी कम ब्याज दर, आरबीआई के 5 लाख से 50 लाख रुपये से कम के बैलेंस के रेपो रेट से 3.15 फीसदी कम, आरबीआई के 50 लाख रुपये से दो करोड़ रुपये से कम के रेपो रेट से 2.50 फीसदी नीचे और आरबीआई के 2 करोड़ और ज्यादा के बैलेंस से 2.25 फीसदी कम ब्याज दर दे रहा है.
अब इतना मिलेगा इंट्रस्ट
निजी सेक्टर के बैंक में 5 करोड़ से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम के बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट पर बैंक अब आरबीआई के 1 लाख रुपये तक के रेपो रेट से 3.20 फीसदी नीचे ब्याज दे रहा है. इस अवधि पर 1 लाख रुपये से ज्यादा के बैलेंस के आरबीआई के रेपो रेट से 0.75 फीसदी कम ब्याज दर है.
वहीं, फेडरल बैंक में 50 करोड़ रुपये और ज्यादा के सेविंग्स अकाउंट पर आरबीआई के 1 लाख रुपये तक के रेपो रेट से 3.20 फीसदी कम और 1 लाख रुपये से ज्यादा के रेपो रेट से 0.25 फीसदी कम की दर पर ब्याज मिल रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved