अमरोली: सूरत (Surat) के अमरोली (Amroli) स्थित सरकारी स्कूल (Goverment School) नंबर 285 के प्रिंसिपल आचार्य संजय पटेल (Sanjay Patel) पर विवाद सामने आया है. वह सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल (Principal) होते हुए भी दुबई (Dubai) में बिजनेस कर रहे थे. आरोप यह है कि वे अक्सर छुट्टियां छोड़कर दुबई जाते थे और सरकारी विभाग को बिना सूचित किए विदेश यात्रा करते थे. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद नगर शिक्षा समिति ने जांच शुरू कर दी है और शिक्षक को उपस्थित रहने का नोटिस भी दिया गया है.
आचार्य संजय पटेल के खिलाफ यह भी आरोप है कि उन्होंने साल 2023-2024 के दौरान बिना किसी जानकारी के 33 बार दुबई की यात्रा की. यह जानकारी सामने आई कि वह दुबई में बड़े पैमाने पर बिजनेस कर रहे थे. हालांकि, सूरत प्रशासन को इस यात्रा के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी. इस मुद्दे पर जांच चल रही है, और अब आचार्य ने एक्सीडेंट का बहाना बनाकर मेडिकल लीव पर जाने का दावा किया है.
जब यह मामला सामने आया, तो सूरत नगर शिक्षा समिति के अधिकारी मेहुल पटेल ने कहा कि यदि कोई शिक्षक या प्रिंसिपल विदेश यात्रा करता है, तो उसे संबंधित सरकारी अधिकारी को एनओसी के साथ सूचित करना अनिवार्य होता है. इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्रिंसिपल को व्यक्तिगत रूप से स्पष्टीकरण देने का नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा, प्रिंसिपल द्वारा बार-बार छुट्टी लेने की शिकायतों की भी गहन जांच की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved