नई दिल्ली। फ्रेंच कार मेकर सिट्रोएन आगामी 20 जुलाई को भारत(India) में दूसरी कार सिट्रोएन सी3 लॉन्च करने जा रही है, जो कि सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में है और इसका मुख्य रूप से टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और किआ सॉनेट के साथ ही टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) और ह्यूंदै वेन्यू जैसी कारों से मुकाबला होगा। माना जा रहा है कि सिट्रोएन सी3 (Citroen C3 ) को 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। बीते दिनों सिट्रोएन सी3 के लुक और फीचर्स से कंपनी ने पर्दा उठाया है। आने वाले समय में इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है और फिर अगले महीने सिट्रोएन सी3 की कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा।
कलर ऑप्शन और फीचर्स
सिट्रोएन सी3 के कलर ऑप्शन और फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी को 4 मोनोटोन और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसमें Zesty Orange, Platinum Grey और Chrome जैसे कस्टमाइजेशन पैक देखने को मिलेंगे। वहीं, फीचर्स की बात करें तो सिट्रोएन सी3 में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाले 10 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, फ्रंट यूएसबी चार्जर, मैनुअल अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पावर विंडो, एलईडी डीआरेल, डुअल टोन सी-पिलर समेत कई खास खूबियां हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved