img-fluid

भारत में धूम मचाने इस दिन आ रही Citroen की ये धाकड़ SUV, फीचर्स देख झूम उठेंगे

June 11, 2022

नई दिल्ली। फ्रेंच कार मेकर सिट्रोएन आगामी 20 जुलाई को भारत(India) में दूसरी कार सिट्रोएन सी3 लॉन्च करने जा रही है, जो कि सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में है और इसका मुख्य रूप से टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और किआ सॉनेट के साथ ही टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) और ह्यूंदै वेन्यू जैसी कारों से मुकाबला होगा। माना जा रहा है कि सिट्रोएन सी3 (Citroen C3 ) को 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। बीते दिनों सिट्रोएन सी3 के लुक और फीचर्स से कंपनी ने पर्दा उठाया है। आने वाले समय में इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है और फिर अगले महीने सिट्रोएन सी3 की कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा।



इंजन-पावर और माइलेज
सिट्रोएन सी3 को भारत में Live और Feel जैसे ट्रिम लेवल के कई वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। सिट्रोएन सी3 के ये दोनों ही ट्रिम 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में होंगे, जो कि क्रमश: 82PS तक की पावर और 115Nm टॉर्क जेनरेट करने के साथ ही 110PS तक की पावर और 190Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। वहीं, कंपनी का दावा है कि Citroen C3 के लाइव वेरिएंट्स की माइलेज 19.8kmpl और फील वेरिएंट्स की माइलेज 19.4kmpl तक की होगी।

कलर ऑप्शन और फीचर्स
सिट्रोएन सी3 के कलर ऑप्शन और फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी को 4 मोनोटोन और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसमें Zesty Orange, Platinum Grey और Chrome जैसे कस्टमाइजेशन पैक देखने को मिलेंगे। वहीं, फीचर्स की बात करें तो सिट्रोएन सी3 में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाले 10 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, फ्रंट यूएसबी चार्जर, मैनुअल अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पावर विंडो, एलईडी डीआरेल, डुअल टोन सी-पिलर समेत कई खास खूबियां हैं।

Share:

मेरठ में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके दो लोगों को बनाया लड़की, एक को लड़का

Sat Jun 11 , 2022
मेरठ: मेरठ के लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक स्थिति प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने सफलता पूर्वक लिंग पुनर्निर्धारण सर्जरी (Gender Reassignment Surgery) की है. इस तरह की सर्जरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली बार मेडिकल कॉलेज में हुई है. इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने एक सफल लिंग ट्रांसप्लांट करके दो मरीजों को लड़की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved