नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Poco का नया फोन Poco X5 Pro भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट से उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फोन पेश कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि Poco X5 Pro को इस महीने के आखिरी सप्ताह यानी जनवरी के अंतिम सप्ताह में पेश किया जाएगा। Poco X5 Pro, हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 12 Speed Edition का री-ब्रांडेड वर्जन हो सकता है। उम्मीद है कि Poco X5 Pro को 12 जीबी रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है।
एक टिप्स्टर के मुताबिक Poco X5 Pro को जनवरी 2023 के अंत में भारत में पेश किया जाएगा। फोन के फीचर्स Redmi Note 12 Speed Edition जैसे ही होंगे। बता दें कि Redmi Note 12 Speed Edition को हाल ही में चीन में 1,699 चीनी युआन यानी करीब 20,200 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है।
Redmi Note 12 Pro Speed Edition की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ MIUI 14 है। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 6nm वाला स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम है।
जहां तक कैमरे का सवाल है तो Redmi Note 12 Pro Speed Edition में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 100 मेगापिक्सल का Samsung HM2 सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved