Nokia C20 Plus स्मार्टफोन को 11 जून को लॉन्च किया जाएगा, जिसका खुलासा Nokia ब्रांड लाइसेंस HMD Global द्वारा वीबो पर किया गया है। नया Nokia फोन मौजूदा Nokia C20 का अपग्रेड वर्ज़न होगा, जिसे फिनिश टेक कंपनी ने अप्रैल महीने में लॉन्च किया था। कंपनी ने Nokia C20 Plus प्लस की लॉन्च तारीख का ऐलान करते हुए एक टीज़र तस्वीर साझा की है, जिसके मुताबिक यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इससे प्रतीत होता है कि यह स्मार्टफोन एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन से लैस होगा। खबरों की मानें, तो नोकिया सी20 प्लस का मॉडल नंबर TA-1388 होगा।
Nokia के आधिकारिक वीबो अकाउंट के जरिए खुलासा किया गया है कि Nokia C20 Plus स्मार्टफोन 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस ऐलान के साथ एक टीज़र तस्वीर साझा की है, जिससे जानकारी मिलती है कि यह लॉन्च इवेंट चीन में 11 जून को 10am CST Asia (भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे) शुरू होगा। यह स्मार्टफोन चीन में Nokia Lite ईयरबड्स के साथ पेश किए जा सकते हैं, जो कि अप्रैल में 36 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हो चुके हैं।
Nokia C20 Plus संभावित फीचर्स (expected features)
HMD Global द्वारा साझा किए टीज़र में Nokia C20 Plus फोन के बैक पैनल को देखा जा सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप का खुलासा होता है। इस फोन के में टेक्चर बैक दिया जा सकता है, जो कि इससे पहले Nokia C20 और Nokia C10 स्मार्टफोन में फीचर किया गया था। इसके अलावा, तस्वीर से यह भी इशारा मिलता है कि नोकिया सी20 प्लस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं होगा। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया जा सकता है, जो कि टॉप पर स्थित होगा।
Nokia C20 Plus फोन को कथित रूप से China Quality Certification Center का सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है, जहां वह मॉडल नंबर TA-1388 के साथ लिस्ट था। सर्टिफिकेशन साइट से खुलासा हुआ था कि इस फोन में 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग से मालूम चला था कि Nokia C20 Plus फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर के साथ आ सकता है और इसमें कम से कम 3 जीबी रैम मिल सकती है। इसके अलावा, यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक दे सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved