img-fluid

भारत में जल्‍द आ रहा POCO का ये दमदार फोन, जानें किन खूबियों से होगा लैस

July 21, 2021

भारत में अपने बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन्स से तहलका मचाने के बाद Poco ब्रैंड जल्द ही यूजर्स के सामने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो कि लुक और फीचर्स में बेहद खास है और इसे गेमिंग के दीवाने भी पसंद करने वाले हैं। Redmi K40 Gaming Edition का रिब्रैंडेड वर्जन माने जा रहे पोको एफ3 जीटी लॉन्च से पहले ही इसकी प्राइस और स्पेसिफिकेशन डीटेल्स सामने आ गई है, जो कि पोको फोन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस हफ्ते 23 जुलाई को पोको अपने इस धांसू फोन को भारत में लॉन्च करने जा रहा है, उससे पहले ही आपको बताते हैं कि पोको एफ3 जीटी में क्या कुछ खास है और कंपनी इसे कितने वेरिएंट में लॉन्च करेगी और उनकी कीमतें क्या होंगी?

POCO F3 GT फोन की कितनी हो सकती है कीमत
पोको अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च करने वाला है। 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, POCO F3 GT के 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 या 29,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके 12 GB RAM और 256 GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये या 32,999 रुपये हो सकती है। पोको एफ3 जीटी को भारत में ब्लैक, ग्रे और सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। पोको एफ3 को पावरफुल प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी, शानदार डिस्प्ले और धांसू कैमरे के साथ ही कई खास फीचर्स से लैस करके लॉन्च किया जा सकता है।



POCO F3 GT फोन संभावित फीचर्स
POCO F3 GT की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 480Hz हो सकता है। HDR10+ सपोर्ट वाले इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 से लैस इस फोन को MediaTek Dimensity 1200 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है।

बैटरी और कैमरा
POCO F3 GT में 5,065mAh की बैटरी होगी, जो कि 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। पोको का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में महज 42 मिनट लगते हैं। इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसके साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप इसकी शोभा बढ़ाता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेसर है। इस फोन से आप 4K वीडियो भी शूट कर सकते हैं। बाद बाकी फिंगरप्रिंट सेंसर, कलर स्पेक्ट्रम समेत कई और सेंसर इसमें दिए गए हैं। 23 को लॉन्च के बाद अगले कुछ दिनों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

Share:

farmers का ऐलान और बैठकों के दौर के बीच सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Wed Jul 21 , 2021
नई दिल्ली। किसानों (farmers) द्वारा 22 जुलाई को दिल्ली में संसद का घेराव करने का ऐलान (Announcement to gherao Parliament in Delhi) करने और उनके साथ पुलिस की बैठकों के दौर के बीच सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त (Tight security arrangements) किए जा रहे हैं। दरअसल किसानों के साथ बैठक कर उन्हें संसद भवन नही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved