डेस्क। शियोमी (Xiaomi) के रेडमी K40 सीरीज़ (Redmi K40) को चीन में इसी महीने लॉन्च किया गया है, और हाल ही में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया. सेल में फोन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, और कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक कंफर्म हुआ है कि सेल में रेडमी K40 के 30 लाख फोन बिक गए. खास बात ये है कि रेडमी K40 ने सिर्फ कुछ मिनट में ही 3 लाख यूनिट की बिक्री पूरी कर ली है.
Redmi K40 सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं, जिनमें Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ शामिल हैं. इससे पहले कंपनी ने दावा किया था कि महज पांच मिनट में उसने 3,50,000 Mi 11 बेचे हैं, और अब कंपनी के इस फोन ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री कर डाली है.
Redmi K40 सीरीज़ फोन के फीचर्स की बात करें तो Redmi K40 में 6.67 इंच का AMOLED Full HD+ HDR10+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है और इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है. इस फोन में क्वॉलकॉम का Snapdragon 870 प्रोसेसर लगा हुआ है. ये फोन Android 11 के MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.
ट्रिपल कैमरा से लैस
कैमरे के तौर पर इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. रेडमी K40 में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. पावर के लिए इस फोन में 4,520mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Redmi K40 को कंपनी ने 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन यानी 22,000 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन यानी 24,700 रुपये है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन यानी 28,100 रुपये और टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन यानी 30,300 रुपये रखी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved