नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च हो रहे हैं । अब टेक कंपनी मोटोरोला Motorola का लेटेस्ट स्मार्टफोन, Moto G200 एक महीने के अंदर भारत (India) में लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन टिप्स्टर्स और लीकर्स के पास इस स्मार्टफोन की एक लॉन्च डेट है। आइए इस लॉन्च डेट और फोन के बारे में, दोनों बातें जानते हैं।।
भारत में जल्द लॉन्च होगा मोटोरोला का स्मार्टफोन
मोटोरोला ने हाल ही में अपने कई सारे स्मार्टफोन्स की अनाउन्समेंट की है जिन्हें जल्द ही भारत में खरीद जा सकेगा। इन स्मार्टफोन्स के अलावा भी एक फोन है, Moto G200, जिसके बारे में वैसे तो कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं है लेकिन टिप्स्टर्स और लीकर्स ने Moto G200 की लॉन्च डेट का भी खुलासा किया है।
जल्द लॉन्च होगा Moto G200
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में क्या है खास
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6.8-इंच के एलसीडी एफएचडी+ डिस्प्ले, 144Hz के रिफ्रेश रेट, 8GB RAM और 128GB या फिर 256GB के इन्टरनल स्टोरेज के साथ आता है। एंड्रॉयड 11 पर चलने वाला यह स्मार्टफोन वीडियोज और सेल्फीज लेने के लिए 16MP के फ्रंट कैमरे और 108MP के मेन सेन्सर वाले ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के फीचर्स से लैस है।
आपको बता दें कि 5,000mAh की बाटेरी वाला यह स्मार्टफोन करीब 37,650 रुपये का मिल सकता है। यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस फोन को लेकर कोई खुलासा करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved