• img-fluid

    जल्‍द आ रहा है Realme का ये दमदार लैपटॉप, लॉन्‍च से पहले फीचर्स हूए लीक

  • July 14, 2021

    टेक कंपनी Realme के पहले लैपटॉप को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। Realme Book की लॉन्चिंग जल्द होने वाली है, लेकिन कोई तारीख सामने नहीं आई है। अब नई लीक में Realme Book के कुछ फीचर्स की भी जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि Realme Book को इंटेल कोर i3 और कोर i5 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा Realme Book में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा कनेक्टिविटी को लेकर कई तरह के विकल्प मिलेंगे। 

    Realme Book लैपटॉप की कीमत
    वास्तविक कीमत के बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 40,000 रुपये हो सकती है। लैपटॉप को सिल्वर फिनिश के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कीबोर्ड का रंग ब्लैक होगा। कीबोर्ड के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। इसकी लॉन्चिंग अगले महीने हो सकती है।


    Realme Books लैपटॉप फीचर्स
    लीक रिपोर्ट के मुताबिक Realme Book में 14 इंच की फुल एचडी LED एंटी ग्लेयर डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ पतला बेजल होगा। लैपटॉप का वजन 1.5 kg होगा और यह लैपटॉप 16mm पतला होगा। इसमें इंटेल के 11वीं जेनरेशन का कोर आई3 और आई5 प्रोसेसर मिलेगा। रैम और स्टोरेज के लिए अलग-अलग विकल्प मिलेंगे। लैपटॉप को विंडोज 10 के साथ पेश किया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप-सी, यूएसबी टाईप-ए और एक हेडफोन और माइक्रोफोन का कॉम्बो जैक होगा।

    इससे पहले भी Realme Book लैपटॉप की कई तस्वीरें सामने आई हैं। रियलमी बुक की डिजाइन एपल के MacBook की तरह है। कहा जा रहा है कि रियलमी बुक लैपटॉप की बॉडी एल्यूमीनियम की होगी जिसमें 3:2 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले होगी। स्पीकर ग्रील नीचे की ओर होगा। लैपटॉप में बहुत ही कम बेजल मिलेगा और टॉप पर रियलमी का लोगो होगा।

    Share:

    OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन जल्‍द होगा लॉन्‍च, मिलेगी 6.43 इंच डिस्प्ले, जानें अन्‍य फीचर्स

    Wed Jul 14 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus के लेटेस्‍ट OnePlus Nord 25g स्मार्टफोन में 6.43 इंच 90 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले फीचर किया जाएगा, जिसका खुलासा खुद कंपनी ने किया है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि वनप्लस नॉर्ड 2 फोन पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च हुए OnePlus Nord का सक्सेसर होगा। OnePlus कंपनी वनप्लस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved