img-fluid

कई आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में लॉन्‍च हुई Ducati की ये दमदार बाइक, इतनी है कीमत

May 28, 2021

वाहन निर्माता कंपनी Ducati ने अपनी दमदार Ducati Multistrada 950 S ‘GP White’ बाइक को भारत (India) में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को 15.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में उतारा गया है। Ducati Multistrada 950 S टॉप स्पेक मॉडल है जिसमें ग्राहकों को बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।

कितनी है कीमत
Ducati ने Multistrada 950 की कीमत 15.49 लाख रुपये रखी है। इस मोटरसाइकिल का मुकाबला Triumph Tiger 900 GT और BMW F 900 XR मोटरसाइकिल से होगा।

इंजन खासियत
अगर इंजन और पावर की बात करें तो मोटरसाइकिल में 937 cc का L-ट्विन इंजन ऑफर किया जाएगा जो लिक्विड कूल्ड होगा। ये इंजन 9,000 rpm पर 111 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,750 rpm पर 96 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है साथ ही इसमें क्विक शिफ्टर भी दिया जाता है। इस मोटरसाइकिल का कर्ब वेट 230 kg है।



जैसा कि हमने आपको बताया कि Multistrada 950 S टॉप स्पेक मॉडल है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में अवेलेबल होगी। अगर बात करें इस बाइक में ऑफर किए जाने वाले फीचर्स की तो इसमें डुकाटी क्विक शिफ्ट आप एंड डाउन (DQS), डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स के साथ फुल LED हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल, 5-इंच का फुल कलर TFT डिस्प्ले, डुकाटी स्काईहुक सस्पेंशन Evo (DSS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, हैंड्स फ्री सिस्टम, बैकलिट हैंडलबार कंट्रोल्स के साथ Bosch के कॉर्नरिंग एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को शामिल किया गया है।

अगर अन्य बेहतरीन फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल में ग्राहकों को फोर राइडिंग मोड्स दिए जाते हैं जिनमें स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंड्यूरो शामिल हैं। इतना ही नहीं ग्राहकों को स्पोक व्हील्स और एलॉय व्हील्स के बीच चुनने का ऑप्शन मिलता है।

Share:

INDORE : पूरी बिल्डिंग कोरोना पॉजिटिव, समझाईश देने पहुंचे अधिकारी

Fri May 28 , 2021
इंदौर। नारायणबाग (Narayanbag) की एक मल्टी (Multi) में 25 से ज्यादा लोग संक्रमित ( Infected) मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को सिल कर दिया गया है। अधिकारी भी लगातार यहां पर लोगों को समझाइश देने आ रहे है। कलेक्टर मनीष सिंह  (Collector Manish Singh) व निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी यहां पहुंचे थे। आज भी अपरआयुक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved