आज के इस आधुनिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में चार पाहिया वाहन निर्माता नये नये फीचर्स के साथ नई कार लांच कर रही है । चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी Citroen 1 फरवरी यानि आज भारत में अपनी पहली C5 Aircross (C5 एयरक्रॉस) एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है।कंपनी ने हाल ही में एक फ्लैग ऑफ सेरेमनी में इसे रोलआउट किया था और कल इसे आधिकारिक तौर पर रोलआउट किया जाएगा और इसे कुछ महीनो में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।इस कार की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है.
कंपनी देश भर में La Maison कॉनसेप्ट पर आधारित 10 प्रीमियम शोरूम की शुरुआत करेगी।Citroen की C5 Aircross इसके प्रीमियम ब्रांड की छवि को स्थापित करने में मदद करेगी और अपमार्केट डीलरशिप अपील को बढ़ाएगी।हालांकि कंपनी शुरुआत में ज्यादा सेल की उम्मीद नहीं कर रही है और ऐसा माना जा रहा है कि C5 Aircross के बाद कंपनी किफायती रेंज के प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है।इसमें एक कॉम्पैक्ट एसयूवी जिसे C21 कोडनेम दिया गया है और एक इलेक्ट्रिक कार हो सकता है.
कंपनी ने इसके पहले लॉट का प्रोडक्शन तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में स्थित अपने प्लांट में किया है।निर्माता का कहना है कि उन्होंने विभिन्न जलवायु परिस्थितियों और इलाकों में 2.50 लाख किलोमीटर तक C5 की टेस्टिंग की है।Citroen ने साल 2015 में सबसे पहले एयरक्रॉस कॉन्सेप्ट से प्रेरित C5 Aircross के प्रोडक्शन वर्जन को संघाई मोटर शो में अनवील किया था।यह छोटे ओवरहैंग्स के साथ एक उच्च बोनट लाइन डिजाइन और 2.73 मीटर की लंबाई के व्हीलबेस से लैस होगी।इसके फ्रंट डिजाइन में स्लिम हेडलैम्प्स दिए जाएंगे जो आधुनिक सिट्रोन्स डिजाइन के लिए जाने जाते हैं.
C5 Aircross का इंजन
C5 Aircross एसयूवी में दो इंजन विकल्प मिल सकता है जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल और दूसरा 2.0 लीटर डीजल इंजन होगा।इसमें पेट्रोल इंजन लगभग 128bhp की पावर जेनरेट करेगा इसके साथ ही इसका डीजल इंजन 178bhp की पावर देगा।रिपोर्ट के मुताबिक C5 को एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मानक के रूप में पेश किया जाएगा।जबकि एक आठ-स्पीड ऑटो विकल्प भी मिलने की उम्मीद है.
यह एसयूवी कंपनी के पीएसए ग्रुप के EMP2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसे प्यूजो और डीएस ऑटोमोबाइल जैसे कई विदेशी ब्रांड भी इस्तेमाल करते हैं।C5 Aircross की लंबाई 4500 mm, चौड़ाई 1840 mm और उंचाई 1670 mm है।इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 230mm है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved