img-fluid

Tvs कंपनी की ये दमदार बाइक भारत में जल्‍द हो सकती है लांच, जानें क्‍या होगा खास

May 01, 2021

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Tvs भारत में किफायती बाइक लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। कंपनी के लाइनअप में अपाचे(Apache) रेंज युवाओं को खूब लोकप्रिय है। फिलहाल सोशल मीडिया पर कंपनी ने एक बाइक का टीजर जारी किया है, इस नए टीजर में दिखाई दे रही बाइक के फ्रंट में स्टाइलिश डे टाइम रनिंग लाइट दिखाई दे रही है। और इसके साथ कैप्शन Iss shadi season sirf ‘Shaadi Mubarak’ nhi chalega! लिखा हुआ है।

कैप्शन से साफ होता है कि इस शादी सीजन या त्यौहारो पर कंपनी नई बाइक को लॉन्च करने की याजना बना रही है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में कुछ समय पहले दावा किया गया था कि कंपनी सालों बाद अपनी फिएरो ब्रांड को बाजार से वापस लाने पर विचार कर रही है। जिसे इस बार 125 सीसी मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।



कंपनी ने बीते साल “TVS Fiero 125” के लिए ट्रेडमार्क भी फाइल किया था। जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। टीवीएस के पास वर्तमान में इस बाइक का सामना करने के लिए होंडा सीबी शाइन, एसपी 125, हीरो ग्लैमर और बजाज पल्सर 125 जैसी कम्यूटर मोटरसाइकिल मौजूद हैं। वहीं कंपनी इस सेगमेंट में अभी कोई पेशकश नहीं करती है। वास्तव में पल्सर 125 की सफलता के चलते टीवीएस इस सेगमेंट में अपनी बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

इस नई कम्यूटर 125cc बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो करीब 12bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके ट्रांसमिशन विकल्पो में 5-स्पीड यूनिट दी जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने यह तो साफ कर दिया है, कि 2021 के अंत तक इस नई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कीमत पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन जाहिर है कि कम्यूटर सेगमेंट की अन्य बाइक्स की तरह के आसपास की रेंज में ही इसे भी लॉन्च किया जाएगा।

Share:

भारत मे जल्‍द लांच होगा Ola electric scooter, सिंगल चार्ज में दोड़ेगा 300 km

Sat May 1 , 2021
भारत में मिलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि इसे एक बार में फुल चार्ज करके एक तय रेंज तक चलाया जा सकता है और बैटरी की चार्जिंग खत्म होने पर इसे एक बार फिर कुछ घंटों के लिए चार्ज करना पड़ता है। ऐसे में आप इमरजेंसी में स्कूटर का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved