मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के टी20 वर्ल्ड कप विजेता विकेटकीपर बल्लेबाज (T20 World Cup winning wicketkeeper batsman) मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से रिटायरमेंट का ऐलान (Retirement Announcement) कर दिया है। 2021 में टीम को पहली बार टी20 विश्व कप विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मैथ्यू वेड ने 13 साल तक ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों का उनको अनुभव है, लेकिन अब इस 36 वर्षीय क्रिकेटर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मैथ्यू वेड ने अपने इंटरनेशनल करियर में ज्यादातर मैच व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेले हैं।
मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टी20 वर्ल्ड कप खेले, जिसमें से 2021 का टी20 विश्व कप टीम ने जीता। ये टीम का पहला टाइटल था, जो दुबई में जीता था और उस समय वे टीम के वाइस-कैप्टन थे। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए थे और टीम को फाइनल का टिकट दिलाया था। मैथ्यू वेड ने कुल 36 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले, जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 117 रन था, जो एशेज में आया था। मैथ्यू वेड अभी भी घरेलू क्रिकेट में टी20 लीग क्रिकेट में एक्टिव रहेंगे।
मैथ्यू वेड को सीधे ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में जगह मिली है। वे अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम के कोचिंग स्टाफ में मौजूद रहेंगे। वेड अपनी क्रिकेट यात्रा के अगले अध्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि उनकी योजना हमेशा से ही कोचिंग की ओर अपना ध्यान केन्द्रित करने की थी। वेड ने कहा, “मैं पूरी तरह से जानता था कि पिछले टी20 विश्व कप के बाद मेरे अंतरराष्ट्रीय दिन शायद खत्म हो चुके थे। पिछले छह महीनों में जॉर्ज (बेली) और एंड्रयू (मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे इंटरनेशनल रिटायरमेंट और कोचिंग के बारे में लगातार बातचीत होती रही है।”
मैथ्यू वेड ने आगे कहा, “पिछले कुछ सालों से कोचिंग मेरे रडार पर थी और शुक्र है कि मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिला, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं। मैं बीबीएल (बिग बैश लीग) और कुछ फ्रैंचाइजी लीग खेलना जारी रखूंगा, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण मैं अपनी कोचिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहा हूं। मेरा इंटरनेशनल करियर खत्म होने वाला है, मैं अपने सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों, स्टाफ और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved