img-fluid

कर्ज में डूबी है ये पावर कंपनी, खरीदने की रेस में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी

August 27, 2022


नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और गौतम अडानी की फर्म अडानी पावर के बीच एक कंपनी के अधिग्रहण को लेकर टक्कर होने की संभावना है। दरअसल, संकटग्रस्त थर्मल पावर उत्पादक लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए दोनों ही कंपनियों ने बाध्यकारी बोलियां जमा की हैं। इसके अलावा पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने भी आरईसी लिमिटेड के साथ साझेदारी में बोली लगाई है। इस तरह, लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण की रेस में तीन कंपनियां शामिल हैं।

रिलायंस का ऑफर: सबसे अधिक पेशकश रिलायंस इंडस्ट्रीज का है। रिलायंस ने लगभग 1,960 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। वहीं, गौतम अडानी की अडानी पावर ने 1,800 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। इसके अलावा पावर फाइनेंस-आरईसी कंसोर्टियम ने 3,400 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है।


बता दें कि लैंको अमरकंटक पावर फर्म कर्ज से जूझ रही है। भारी कर्ज की वजह से कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। इस कंपनी के अधिग्रहण के लिए पहले भी बोलियां जमा कराई गई थीं। इन कंपनियों में वेदांता ने 3000 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। ओपी जिंदल-प्रमोटेड जिंदल पावर लिमिटेड, ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज, ओकट्री कैपिटल और पीएफसी ने भी इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई थी।

लैंको छत्तीसगढ़ में कोरबा-चांपा राज्य राजमार्ग पर कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना संचालित करता है। इसने पहले चरण को चालू किया है जिसमें 300 मेगावाट की दो इकाइयां शामिल हैं। यह मध्य प्रदेश, हरियाणा को बिजली की आपूर्ति करती है। दूसरे चरण का काम चल रहा है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक तीसरे चरण का भी प्रस्ताव है लेकिन काम अभी शुरू नहीं हुआ है।

Share:

दिल्ली में 'आर्म्ड फोर्सेज स्कूल' बनकर तैयार, केजरीवाल ने किया उद्घाटन

Sat Aug 27 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के नजफगढ़ में ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल’ (Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों से देश के लिए जीने-मरने की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया। केजरीवाल ने कहा कि स्कूल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved